क्षेत्रीय
28-Jan-2021

मुखिया यूं तो दिन भर विकास कार्यों की चर्चा में व्यस्त रहे पर जब पूरे कार्यक्रम के बाद आम सभा को संबोधित करने आम सभा में पहुंचे तो सभा में किसान अनूप सिंह हाड़ा कंजर निवासी ग्राम कुमारिया , थाना पीपलरावां जिला देवास को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया । फिर क्या था गुस्साए किसान ने आत्मदाह की कोशिश की।उसने भरी सभा मे खुद पर किरोसिन डाल लिया।जैसे ही उसने शरीर पर मिट्टी का तेल डाला वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया । सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत उसे पकड़ लिया। तब भी किसान अनूप जोर - जोर से चिल्लाने लगा । किसान अनूपसिंह का आरोप है की आष्टा के एसडीओपी और जावर के टीआई द्वारा लगातार जबरन प्रताड़ित किया जा रहा था । जिससे परेशान किसान ने 25 जनवरी को देवास एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा था । इसके बावजूद भी उसे लगातार प्रताड़ित होना पड़ा । जिससे परेशान होकर वह शिवराज सिंह चौहान की सभा में पहुंचा था । वह शिवराज सिंह चौहान से मिलना चाहता था पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया । यह पूरी घटना बताती है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था में कितनी बड़ी चूक हुई है।बताया जा रहा है किसान अनूप सिंह के पास 14 बीघा जमीन बताई जा रही है । किसान का आरोप है उसके पास जो ट्रैक्टर था जिसे जावर के टीआई और आष्टा के एसडीओपी द्वारा जबरिया जब्त करके घर से उठा लिया।


खबरें और भी हैं