क्षेत्रीय
14-Dec-2020

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के स्वच्छय भारत मिशन से प्रभावित होकर 65 साल के एक वालपोस्टर का काम करने बाले सैफुद्दीन हर जगह सफाई का संदेश देने अलग अलग जगह निकल पड़ते हैं। उनकी स्कूटर पर सफाई का संदेश देते पोस्टर वही सफाई का संदेश देती उनकी ड्रेस को पहने हाथों में झाड़ू ओर आजू बाजू अलग अलग गीला ओर सूखा कचरे का थैला लिए बस काम मे जुट जाते हैं। कचरा करने बालों को जहां समझाइश देते हैं। तो उन्हें अपने आसपास सफाई रखने का संदेश भी दे रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से उनका ये कारवां अलग अलग जगहों पर निकल चुका है। जिंसमे होने बाला खर्चा भी वह अपने आप ही उठाते हैं।


खबरें और भी हैं