बालाघाट पुलिस ने किया 20 करोड़ से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा, 8 आरोपी सहित, 300 से अधिक मोबाईल और 10 लाख रूपये जप्त अमानक दवाई को लेकर बोले कमिश्नर, ऐसे लोगों पर तुरंत होनी चाहिए कार्यवाही किशोर समरिते को मिला कंकर मुजारे का साथ , पत्रकारवार्ता मे माफियाओं पर जमकर बिफरे 1 फर्जी कॉल करके बैंक खाते से पैसे गायब करने और नामी ऑनलाइन कमर्शियल कंपनियों से बड़ी ही चालाकी से मोबाइल मंगाकर करोड़ों रुपए की धांधली करने वाले गिरोह का बालाघाट पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मोबाइल फ्रॉड के बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क का भांडा फोड़ते हुए करीब 20 करोड़ का फ्रॉड पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी बालाघाट के हैं। साथ ही करीब 300 से अधिक मोबाईल, 10 लाख रूपये नकद और 30 से ज्यादा बैंक खाते फ्रीज कर 75 से अधिक क्रेडिट कार्ड, हार्ड डिस्क, लैपटॉप, टीवी और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जप्त किए है। इस मामले में 700 से अधिक संदेही ऑपरेटर को चिन्हित किया गया है, जिनकी जांच की जा रही है। जांच में और भी लोगों की गिरफ्तारी की जाएंगी। पुलिस कंट्रोल रूप में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने यह जानकारी दी साथ ही इस मामले में जानकारी मिली है कि एक मेगा नेटवर्क पूरे भारत में 18 से अधिक राज्यों में फैला हुआ है जिससे उन राज्यों की पुलिस भी इस पूरे मामले में जांच कर रही है। पुलिस द्वारा इस मामले में आयकर विभाग और ईडी से भी संपर्क किया जा रहा है। बाईट- पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी 2 कोरोना काल के दौरान आरोग्य मेडिकल की दुवाई की दुकान से फेवीमेक्स की अमानक दवाई बेचे जाने को संभाग आयुक्त चंद्रशेखर बोरकर ने घृणित कार्य बताया है मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि इन पर तुरंत आपराधिक मामला कायम होना चाहिए। गौरतलब है कि इस दवाई को लेकर जिस तरह से देश भर मे खुलासे हो रहे है उससे यह साबित होता है कि कोरोना जैसे आपदा काल में इस संगठित सिंडिकेट ने कालाबाजारी कर करोड़ो का वारा न्यारा किया। 3 पूर्व सांसद कंकर मुजारे ने प्रेस कांफ्रेस कर पूर्व विधायक किशोर समरीते का साथ देते हुए बताया कि पूर्व विधायक किशोर समरिते ने कुछ दिन पूर्व ही राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे एवं कलेक्टर दीपक आर्य एसपी अभिषेक तिवारी को रेत माफिया शराब माफिया राजेश पाठक के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके कारण बौखला कर पूर्व विधायक किशोर समरिते को षडयंत्र पूर्वक योजना बनाकर बिल्कुल झूठे मामले में फंसाया गया है। रेत माफिया शराब माफिया एवं जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र पूर्वक झूठे मामले बनाकर फसाकर बिना जांच पड़ताल किये गिरफ्तार कर 12जून को भोपाल से गिरफ्तार कर 13 जून को बालाघाट लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल में बंद कर दिया गया कोर्ट में पेश करते समय दो धारा और जबरन लगा दी गईजिससे पूर्व विधायक किशोर समरिते की जमानत ना हो सके। 4 जबलपुर संभाग कमिश्ननर बी चन्द्रशेखर ने बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान आज लांजी के सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, लांजी एसडीएम रविन्द्र परमार, लांजी के बीएमओ डॉ प्रदीप गेडाम एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर चन्द्शेखर ने सिविल अस्पताल लांजी के निरीक्षण के दौरान कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्था एवं कोविड वैक्सीन टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने लांजी के सिविल अस्पताल में बनाये जा रहे आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने एवं प्लांट को शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। 5 बैहर पुलिस की लाचार कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ता संघ बैहर ,अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, मामले में जानकारी मिली कि बैहर तहसील ,ग्राम परसाटोला भण्डेरी निवासी धंनज्य चैधरी द्वारा सोशल मीडिया में वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट डाली गई थी जिनके खिलाफ समस्त अधिवक्ता संघ की ओर से बैहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी गई थी, लेकिन बैहर थाने द्वारा खानापूर्ति कर, गिरफ्तारी दिखाई गई और आरोपी को छोड़ दिया गया, इस कार्रवाई से अधिवक्ता संघ पूर्णता असंतुष्ट दिखाई दिया ..बैहर अधिवक्ता संघ ने कहा ऐसे आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना अत्यंत आवश्यक है