क्षेत्रीय
18-Apr-2022

जबलपुर में एक युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की नकल उतारना भारी पड़ा। आरोपी न केवल उनकी मिमिक्री कर रहा था, बल्कि इस दौरान उन्हें अपशब्द भी बोल रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद मिमिक्री करने वाले युवक की पहचान छोटी ओमती निवासी आदिल अली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से बेटी संग जबलपुर घूमने आई एक महिला के साथ मदनमहल किले पर लूट की कोशिश की गई। टूर एंड ट्रैवल्स का काम करने वाले सुनील दुबे ने बताया कि दार्जिलिंग निवासी प्रियदर्शनी मित्रा अपनी मां के साथ जबलपुर घूमने आई थी। वे रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में ठहरी थीं। मदनमहल किले चाकू की नोक पर दो बदमाशों ने उसका पर्स छीनने का प्रयास किया, लेकिन मां-बेटी के शोर मचाने पर उन्हें भागना पड़ा। दार्जिंलिंग पहुंच कर महिला ने एसपी-कलेक्टर को ई-मेल भेजकर मामले की शिकायत की है। जबलपुर की पूर्व महापौर डॉ स्वाति गोडबोले को भाजपा के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ की घोषित कार्यकारिणी में प्रदेश सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शहर के अशोक सिंघई, डॉ अमित साहू व कमलेश यादव को भी क्रमश: सहकारिता प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में यही जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार को TFRI के यूनियन बैंक में उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब बैंक के अंदर से कुछ लोगो ने काला धुआं निकलते देखा । वही जब लोगों पास जाकर देखा तो बैंक के अंदर आग लगी हुई थी । आग लगने की सूचना स्थानिय लोगों ने बैंक के मैनेजर सहित पूरे स्टाफ को दी । आननफानन में बैंक के स्टाफ और आसपास के लोगो ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया । अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संयोजक दंडी स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने जबलपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे , उन्होंने कहा कि 90 के दशक में कांग्रेस की सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के जारी किए थे RSS प्रमुख मोहन भागवत के अखण्ड भारत के सपने का दंडी स्वामी जितेन्द्रानंद ने समर्थन किया है। नगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया इस मौके पर मौजूद रहे। जबलपुर अहिरवार समाज द्वारा मानस भवन परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे दूर-दूर से लोग आए। सम्मेलन के द्वारा समाज को एक माला पर जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जबलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक सुनीता पंच को केरल के अलपूजा में आयोजित सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर क्लासिक पावर लिफिटंग चैम्पियनशिप में ब्रॉस मेडल प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने बधाई देते हुये कहा कि सुनीता ने जबलपुर पुलिस ही नही पूरे मध्य प्रदेश पुलिस का नाम भी रौशन किया है, उन्होंने कहा कि आशा है भवष्यि में भी इसी प्रकार विभाग का नाम रौशन करती रहेंगी।


खबरें और भी हैं