क्षेत्रीय
16-Mar-2021

छतरपुर की कचरे से बनी खाद अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिकने को तैयार हो रही है,शहर के जिस कचरे को आप बेकार संमझकर नगरपालिका के कचरा उठाने वालों को सौंप देते हैं,वही कचरा उच्च स्तरीय खाद बनकर देश के जाने-माने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर बिकने को तैयार हो रहा है, सबसे पहले उत्कृष्ट कचरा प्रशिक्षण केंद्र में नगरपालिका की टीम द्वारा कई प्रकार के खाद का निर्माण कर रही है,इसकी व्यापक बिक्री के लिए ऑनलाइन बिक्री करने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं,इस संबंध में देश के जाने-माने कमर्शियल प्लेटफार्म से चर्चा शुरू हुई है,और जल्दी छतरपुर शहर की खाद ऑनलाइन अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी, गौरतलब है कि नगरपालिका के केंद्र द्वारा 40 से 50 टन कचड़ा पहुंचता है और यहां पर 5 एकड़ में उपयोगी पदार्थ का निर्माण किया जा रहा है,नगरपालिका द्वारा केचुआ से वर्मी कंपोस्ट,और गीले कचरे से जैविक खाद बनाई जा रही है,इससे नगरपालिका की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी तो दूसरी तरफ शहर साफ रहेगा।


खबरें और भी हैं