फर्जी सुपर स्पेशलिस्टी हास्पीटल बना प्रशासन के लिए सरदर्द , कहीं नियमों की अनदेखी प्रशासन को न पड़ जाए भारी एम्बुलेंस ड्राईवर ने लिया कोरोना मरीज से 15 हजार रूपए ,ड्राईवर चढ़ा पुलिस के हत्थे राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने किया डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण 1 नियमो को ताक पर रखकर रातो रात बालाघाट मे तैयार हुआ सरदार सुपर स्पेशलिस्टी हास्पीटल किसी भी दिन प्रशासन के लिए भी सरदर्द बन सकता है। अस्पताल के खोलने से लेकर कोरोना मरीजो के ईलजा के नाम पर जो वसुली की जा रही है। उसको प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है। जहां सरकार इस महामारी में लोगो को कितनी राहत दे सके इसका प्रयास कर रहा है। वही बालाघाट में प्रशासन के नुमाईंदे सरकार के ईरादो पर पानी फेर रहे है। 2 भगवान न करें महामारी के इस दौर में बालाघाट जिले के किसी भी परिवार में कोरोना से कोई सदस्य संक्रमित हो। हालात बद से बत्तर है। एक तो ईलाज के लिए बैड नही है। आक्सीजन की कमी है जीवन रक्षक दवाईयो का अता पता नही है जैसे तैसे यदि सरकारी अस्पताल में या सेंटर में भर्ती हो जाओं तो उसे एम्बुलेंस वाले से लेकर पैथोलाजी और टेस्ट करने वाले गिद्दो की तरह नोच लेेंगे। इसी तरह एक ताजा मामला एम्बुृलेंस ड्राईवर द्वारा सरेआम कोरोना मरीजो से लूट करने का सामने आया है। गुरूवार की रात एक मरीज के परिजनो की शिकायत पर एक एम्बुलेंस राजा सोनी को गिरफ्तार भी किया गया है। 3 प्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने स्थानीय डॉ. आम्बेडकर भवन पहुचकर ऑक्सीजन सुविधा युक्त कोविड-केयर सेंटर का निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर मे व्यवस्थाओं के संम्बंध मे विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये ।मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि यह आपदा की विकट घडी है हम जिले मे कोरोना संक्रमितों को आवश्यक सुविधाऐं एवं उपचार प्रदान करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है । वारासिवनी के शासकिय चिकित्सालय मे कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है । और अधिक लोगों के लिए यह कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है । शासन प्रशासन के द्वारा सारी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा रही है । यह राजनीति का समय नही है सभी को एकजुट होकर इस महामारी का मुकाबला करना होगा । 4 गोंदिया शहर के सहयोग हॉस्पिटल में बालाघाट जिले के परसवाड़ा निवासी प्रधान संस्था परसवाड़ा के पंडित अर्जुन जादव उम्र 42 यह कोरोना मरिज गोंदिया के सहयोग हॉस्पिटल में 8 अप्रैल को भर्ती हुआ था जिसका इलाज चल रहा था कि अस्पताल के तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया इस घटना में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है उपरोक्त घटना एक 29 अप्रैल को दोपहर 2रू 10 बजे के दौरान घटित हुई है इस तरह की जानकारी भी सहयोग अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी गई है 5 बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आगामी ७ मई तक के लिए कोरोना कफ्र्यू लागू किया गया है। कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही म्ी की जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार की रात को सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव कोतवाली टी आई मंशाराम रोमड़े के साथ विम्न्नि स्थानों पर भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान शहर की सडको पर रात में बिना काम से घुमने वालो से पूछताछ की गई जब कोई जवाब नही मिला तो उन्हे लाकड़ाउन का उल्लघन करने के मामले मे आम्बेडकर चैक पर उठक बैठक करवाया गया। इसी तरह पुलिस के द्वारा रात्रि १० बजे के बाद जो भी शहर मे बिना काम के घुमते हुए पाया तो उस पर कफ्र्यू का उल्लघन के मामले में कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए। 6 लांजी। वृक्षारोपण को सरकार द्वारा महत्व दिया जाना तब औचित्यहीन हो जाता है जब शासन के शासन-प्रशासन के नुमाईंदे ही अवैध कटाई को तवज्जो देने लगते है। लांजी जनपद मुख्यालय अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुम्हारीखुर्द के छोटे से गांव जेवनारा की घटना भी कुछ ऐसा ही बयां करती है, जहां ग्रामीणों को बिजली का पावर हाउस बनाने के काम का झांसा देकर सरपंच और सचिव के द्वारा अवैध तरीके से पेड़ो की कटाई कर दी गई। 7 पठार क्षेत्र की जीवनदायिनी बावनथड़ी नदी पर मध्यप्रदेश एंव महाराष्ट्र राज्य के द्वारा सामुहिक रुप से बांध का निर्माण किया गया था,जिस महत्वाकांक्षी परियोजना से वर्ष 2012 से दोनों राज्यों की लाखों हेक्टर भूमी की सिंचाई नहरों के माध्यम से की जाती है,लेकीन बावनथड़ी नदी पर उपरी भाग मे बांध का निर्माण होने से निचले भाग मे नदी की प्रवाहित जलधारा दिसंबर माह मे ही सुख जाती है,जिसके कारण भीषण गर्मी मे बावनथड़ी नदी मे स्थित समस्त जलस्त्रोंतों का जलस्तर काफी गहराई मे चला जाता है,जिससें नदी किनारे पर बसें दोनों राज्यों तकरिबन आधा सैकड़ा गावों मे इसका प्रभाव देखने को मिलता है। 8 कोरोना संक्रमण जिस तरह से देश मे तेजी से फैल रहा है। साथ ही बालाघाट में भी तेजी से संक्रमित मरीजो की भर्ती हो रही है वही कुछ मरीजो की मौत भी हो रही है। जिस पर प्रशासन के द्वारा मरीजो की संख्या को देखते हुए अनेको कोविड सेंटर संचालित किए। जिसमें मुलना स्टेडियम मे ४० बेड का कोविड सेंटर संचालित किया गया। जहां पर एक मरीजो का ईलाज किया जा रहा है। लेकिन एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ कि हौमेपैथिक दवा का उपचार करने के बाद मरीज ६ दिन में ही ठिक हो चुका। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हौमेपैथिक दवा का असर मरीजो पर दिखाई देने लगा है।