पुलिस अधीक्षक महोदय एस एस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पुलिस से जुड़े हुए मामलों की बढ़ती शिकायतों का निराकरण करने के लिए अब 15 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जिले के सभी थानों में कार्यपालक दंडाधिकारी ओर संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के आमजनों की समस्याएंव शिकातयें सुनेंगे। शिकायतें सुनने के बाद जो शिकायतें तत्काल नीराकरण करने वाली होंगी उन्हें उसी समय निराकृत किया जाएगाl वही सीहोर जिले की जावर तहसील में जन सुनवाई कैंप का आयोजन किया जिसमें लोगो की छोटी मोटी समसयाओ का तत्काल निराकारण किया वही एसडीओपी एसडीएम तहसीलदार पहुचे शिवर में वही थाना प्रभारी मदन लाल इवने ने जानकारी देते हुए बताया कि समसयाओ के तत्काल निराकरण एवम इसके लिए तीन अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्ना थाना क्षेत्रों में कुछ लोगों द्वारा अलग-अलग प्रकार की शिकातयें की जा रही है। उनका निराकरण नहीं हो पाने या फिर जटिल समस्याओं के चलते निराकरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने की प्लानिंग की गई है। जिसके तहत अब 15 दिसंबर को तीन घंटे तक शिकातयें सुनकर उनका निराकरण किया जाएगा। यह तीन श्रेणी की शिकातयें सुनकर करेंगे हल 1- ज्यादा लाभ का प्रलोभन देकर निवेश करवाने वाली कंपनियों (चिटफंड) द्वारा धोखाधड़ी संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी। उनका यथा संभव निराकरण भी किया जाएगा। किसी व्यक्ति द्वारा बहुत अधिक रिटर्न ( सालाना 11% से अधिक) के वादे पर इंवेस्टमेंट किया गया हो और उनको लगता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, या कोई व्यक्ति इस तरह की कंपनियों के बारे में जानकारी रखता हो। उनसे पूरी जानकारी पुलिस द्वारा हासिल की जाएगी। 2-साइबर अपराध संबंधी शिकायतें जैसे कि फोन पर ओटीपी पूछकर बैंक खाता से रुपये निकाल लेना, एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकाल लेना जैसी समस्याओं को सुना जाएगा एवं गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण किया जाएगा। 3-ऐसी शिकायतें जिसमें पैसा लेकर जमीन, प्लॉट, घर, फ्लैट देने का वादा करके धोखा दिया गया हो। पैसे लेने के बाद भी जमीन, मकान, प्लॉट आदि नाम नहीं किए हों। या फिर दूसरे के नाम की संपत्ति का विक्रय कर दिया हो अथवा उन्हें नाम नहीं कराया जा रहा हो, इस तरह की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।