क्षेत्रीय
18-Apr-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर पत्नी साधना सिंह के साथ रावतपुरा धाम में विशेष पूजा अर्चना करने पहुंचे । रविवार को दूसरे दिन बैठक से पहले उन्होंने पत्नी के साथ आंवले का पौधा रोपा। इसके बाद जिले के अधिकारियों के साथ कई विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में राशन वितरण, पीएम आवास, मनरेगा, अमृत तालाब, लाड़ली लक्ष्मी, आंगनवाड़ी अडॉप्शन, कन्या विवाह योजना, अपने गांव-अपने शहर के गौरव दिवस के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कलेक्टर-एसपी को निर्देश दिए। एंटी माफिया कार्रवाई को लगातार चलाते रहने की बात कही। भिंड को प्रदेश में पहला कुपोषण मुक्त जिला बनाने पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों का राशन खाने वालों को छोड़ना मत।


खबरें और भी हैं