1 अब किन्नरों के पास भी एक अपना अलग पहचान पत्र होगा। वे भी चुनाव लड़ सकेंगे, उन्हें भी लोन मिलेगा। प्रशासन ने आज उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पहचान पत्र वितरित किये। जिला पंचायत सभागार में सीइओ गजेंद्र सिंह नागेश, निगम आयुक्त हिमांशु सिंह और एडिशनल सीईओ सुशील गुप्ता की मौजूदगी में दर्जन भर से अधिक किन्नरों को पहचान पत्र दिये गए। 2 पास में पैसा था तो दुकानों में इन्वेस्ट कर दिया और अब दुकान खोलने की वजाय उसे किराए से देने और बेचने की तैयारी की जा रही है सोनपुर मल्टी में ब्लॉक सी के सामने बनी हुई 8 दुकानों में से दो दुकानें संचालित हो रही है जबकि 6 दुकानें पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है.. इसके लिए कुछ लोगों ने दुकानों के सामने दुकान किराए से देने और बेचने का पर्चा भी चिपका रखा है.. जानकारी के अनुसार दुकान नंबर 6 एवं साथ की एक ही व्यक्ति की दुकान है जिसके लिए वह 10हजार रुपए पगड़ी मांगते हुए 2000 रुपए मासिक किराया में देने के लिए तैयार है। 3 शहर में कोरोनावायरस की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है आज भी 15 पॉजिटव मिलने के बाद शहर के कई वार्ड कंटेनमेंट छेत्र घोषित किए गए है।छिंदवाड़ा नगर के वार्ड 3 शिक्षक कॉलोनी खजरी, वार्ड 5 शिव नगर कॉलोनी, वार्ड 23 तिलक चैक रघुवंशी मोहल्ला, वार्ड 29 मिश्रा कॉलोनी, वार्ड 33 कोलाधना, वार्ड 35 इमली खेड़ा, वार्ड 39 बड्वन, वार्ड 45 परासिया रोड, वार्ड 43 प्रियदर्शनी कॉलोनी, नोनिया करबल, उबेद नगर कुकड़ा जगत, पटेल मंगल भवन, राज टॉकीज के पास, वार्ड 10 खापा भाट वार्ड 25 शांति कॉलोनी के पास कई व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया। 4 श्री कृष्ण जन -जन जागरण समिति द्वारा आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शनि मंदिर छिंदवाड़ा में जनता को जागरूक करने के लिए मास्क वितरण किया गया और उन्हें लगातार मास्क लगाये रखने की सलाह दी गई। हालांकि इस दौरान यह भी गौर किया गया कि बड़ी संख्या में अब भी लोग मास्क के प्रति गम्भीर नही है। 5 जो बड़े-बड़े शहरों में नहीं हुआ वह छिंदवाड़ा के पुनर्वास केंद्र ने कर दिखाया । दरअसल जन्म से ही दिव्यांग 11 वर्षीय शरद पवार के कमर से नीचे का एक पैर का हिस्सा नहीं था जिसके लिए शरद के माता-पिता भोपाल इंदौर नागपुर जयपुर तक जा कर आ चुके बाद में कलेक्टर की जनसुनवाई के माध्यम से पुनर्वास केंद्र की टीम ने शरद के कृत्रिम पैर का निर्माण किया और 1 महीने की चलने की ट्रेनिंग के साथ फिजियोथैरेपी की मेहनत से शरद चलने लायक हो गया। 6 पुलिस ग्राउंड में तीन दिवसीय सांसद कप बास्केटबॉल के समापन समारोह के दौरान छात्राओं के द्वारा मनोहारी कत्थक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। बता दे इसके पूर्व क्रिकेट एवं फुटबॉल सांसद कप का आयोजन किया जा चुका है। बास्केट बॉल के आयोजन की सफलता के बाद खिलाडियों में अच्छा उत्साह देखा गया 7 जिला पंचायत के सभाकक्ष मे जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा 140 समस्याओं की सुनवाई की गई। जिसमे मुख्य रूप से अनुदान सहायता राशि, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज करने, राजस्व अभिलेख दुरूस्त करने, अवैध कब्जा हटाने, अतिक्रमण हटाने, आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता आदि शामिल रहे। 8 विगत 9 मार्च से नागदेव चैक ग्राम थुनिया उधना में चल रहे श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आज समापन हो गया। इस दौरान हवन पूजन सहित महाप्रसाद एवं भंडारा हुआ। 9 मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की छिंदवाड़ा इकाई के द्वारा आज कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उंन्होने लंबित क्रमोन्नति की मांग दोहराते हुए वरिष्ठता को समाप्त करने सम्बन्धी सहित, कई अन्य आदेशों को निरस्त करने की मांग की है । 10 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापारियों की आम सहमति से जुन्नारदेव बाजार रविवार को बन्द रखने का निर्णय लिया गया हैद्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई व्यापारियों की सार्वजनिक बैठक में आम सहमति से प्रत्येक रविवार को सम्पूर्ण बाजार बंद रखने का फैसला लिया गयाद्य बैठक में एसडीएम एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख, एसडीओ पुलिस एसके सिंह, थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी सहित कई व्यापारी उपस्थित थेद्य हालांकि 28 मार्च (रविवार) को होली के त्योहार के कारण बाजार बन्द रखने से छूट दी गई है द्य 11 इन दिनों खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खाद्य कारोबारी स्वयं का फोटो एवं फोटो परिचय पत्र की फोटो कॉपी मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी लेकर पहुंच रहे हैं.. जुन्नारदेव में मंगलवार को रामलीला मंच में खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा ... शिविर लगाकर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की गई। अधिकारियों ने बताया कि.. 17 मार्च को परासिया, 18 मार्च को हर्रई, 19 मार्च को पांढुर्णा 20 मार्च को सौसर, 23 मार्च को चैरई एवं 24 मार्च को छिंदवाड़ा में लाइसेंस के लिए शिविर लगाए जाएंगे। 12 मानव अधिकार मिशन के द्वारा जिलाध्यक्ष मोहम्मद सगीर के नेतृत्व में आज जिला जेल छिंदवाड़ा में प्याऊ की व्यवस्था की गई.. इस दौरान मिशन के द्वारा जिला जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे.. सहायक जेल अधीक्षक धर्मवीर उमरिया, मुख्य प्रहरी प्रकाश प्रहरी, टीक राम, महिला प्रहरी आरती, सहित कई लोगों को कोरोनॉ योद्धा के सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। 13 जिले के नवेगांव थाने के सामने मंगलवार से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है रामलीला लगातार 10 दिनों तक चलेगी जिसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कलाकार मंचन करेंगे।