क्षेत्रीय
प्रदेश में निकाय चुनाव टलने की संभावना है. मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग में नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में हुई राजनैतिक दलों के साथ बैठक में इस बात के संकेत मिले हैं. बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार आयोग मार्च में एक निर्वाचन की घोषणा अनिवार्यत: करेगा. बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहले त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन करवाए जाएं.