क्षेत्रीय
किसानों की आत्महत्या को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है । उन्होंने शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बढ़े हुए बिजली के बिलों के चलते किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं । यहां तक कि एक किसान ने अपने सुसाइड नोट में मरने के बाद शारीरिक अंगों को बेचकर बिजली के बिल जमा करने की बात कही है । जो बेहद निंदनीय है । सरकार को चाहिए कि वह किसानों के बिजली बिलों को कम करें । उन का कर्जा माफ करें । और इसके लिए कांग्रेस द्वारा 5 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक पूरे प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और आंदोलन किए जाएंगे ।