क्षेत्रीय
18-Jun-2021

1,तेंदुए मौत मामले में वन विभाग पर उठ रहे सवाल, अभी तक नहीं हुई बीट गार्ड के विरुद्ध कार्रवाई 2यकांग्रेस झुग्गी झोपड़ी व सेवादल ने जलाई बिजली बिल की होली, मनमाने बिजली बिल थमाने का जताया विरोध 3, एसडीएम एवं तहसीलदार ने किया खाद एवं बीज दुकानों का निरीक्षण 1 गत दिनों जिले के पूर्व बैहर सामान्य वन परिक्षेत्र में 2 वन्य प्राणी तेंदुए की करंट लगाकर अवैध शिकार किया गया था। उक्त घटना में सम्मिलित सभी पांच आरोपियों को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन सभी आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि यह घटना जिस संबंधित बीट गार्ड के क्षेत्र में हुई है, उस बीटगार्ड पर वन मंडल अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि वन्य प्राणियों के अवैध शिकार के मामले में बैहर उप वनंमंडल अधिकारी द्वारा संबंधित बीट गार्ड को निलंबित करने का पत्र अनुशंसा सहित वन मंडल कार्यालय भेज दिया गया है लेकिन वन मंडल अधिकारी द्वारा बीट गार्ड के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई नहीं किए जाने से इस मामले में भारी लेन देन किए जाने की सुगबुगाहट है। 2 खपत से अधिक बिजली बिल उपभोक्ताओं को बिजली विभाग द्वारा थमाने का विरोध करते हुये शुक्रवार को कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ और जिला सेवादल ने विरोध जताते हुये बिजली बिल की होली जलाई। इस दौरान नगर के काली पुतली चैक में एकत्रित होकर विद्युत वितरण क पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मकसूद खान, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सौरभी लोधी, जुबेदा कुरैशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 3 आज बालाघाट, भरवेली एवं मानेगांव में खाद एवं बीज का विक्रय करने प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच कर उनके लायसेंस एवं दुकान में उपलब्ध सामग्री के बिल देखे। एसडीएम के सी बोपचे ने नगरीय क्षेत्र बालाघाट के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जबकि तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने भरवेली एवं मानेगांव के ठकरेले कृषि सेवा केंद्र, केजीएन कृषि सेवा केंद्र और हलकरे कृषि सेवा केंद्र की जांच की । कृषि सेवा केंद्रों के संचालकों के पास खाद एवं बीज विक्रय के संबंध में लाइसेंस एवं सामग्रियों के बिल होना पाया गया। 4 बालाघाट से नैनपुर राजमार्ग 11के भटेरा चैकी रेल्वे क्रासिंग के दोनों ओर गडढ्ें की भरमार हैं। जिन्हें जरा सी बरसात में सरोवर में तब्दील होने मे देर नहीं लगती। हालात यूं ही बने रहे तो निश्चित ही एक समय में भीषण दुर्घटना घटित हो सकती है। बची कुची कसर रेल्वे फाटक बंद रहने से पूरी हो जाती है। 5 मध्यप्रदेश सहित बालाघाट जिले में पिछले 2 सालों से शिक्षक भर्ती कछुए की धीमी गति से चल रही है। मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 से प्रारंभ हुई। प्रदेश संयोजक विकास बारिक और शारदा फुलबांधे ने बताया कि चयनित शिक्षकों की मैरिट सूची आये डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन धीमी गति से दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है। यह एक ऐसी शिक्षक भर्ती है जिसने दो सरकारों का कार्यकाल और भर्ती के लिये दो बजट देख लिए हैं लेकिन आज भी शिक्षकों को अपनी नियुक्ति का इंतजार है। चयनित शिक्षक संघ द्वारा पिछले दो सालों में अनेक आंदोलन किये ट्विटर अभियान चलायाए महिला शिक्षिकाओं ने 8 मार्च महिला दिवस के दिन दण्डवत यात्रा निकाली तब जाकर सरकार ने दस्तावेज सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया है। कोरोना काल के कारण सरकार हमेशा से भर्ती पूर्ण करवाने से बचती रही है जिससे चयनित शिक्षकों ने शिक्षक बनने का सपना ही छोड़ दिया ह


खबरें और भी हैं