क्षेत्रीय
30-May-2022

चंपावत विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान थमने के बाद सोमवार को मतदान से 1 दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डोर टू डोर मोटरसाइकिल से जन संपर्क करते हुए निकले ।इस दौरान चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी उपस्थित थे। बीजेपी ने यूपी की छह राज्यसभा सीटो और उत्तराखंड की एक सीट पर चुनाव के लिए रविवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवारों में राधामोहन अग्रवाल लक्ष्मीकांत वाजपेयी सुरेंद्र सिंह नागर बाबूराम निषाद दर्शना सिंह और संगीता यादव का नाम शामिल है। वहीं उत्तराखंड से डॉक्टर कल्पना सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है. धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार हर की पौड़ी पर पहुंच कर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं वही जिला प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन 16 ज़ोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है चार धाम यात्रा को देखते हुए अलग से ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है। पंडितो के अनुसार आज के दिन गंगा में स्नान करने से परिवार में सुख शांति की प्राप्ति होती है अधिकारी का कहना है कि हर की पौड़ी घाट के अलावा अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं उत्तराखंड में जहां चार धाम यात्रा अपने चरम पर है, तो वहीं चार धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक हर एक यात्री पड़ाव पर यात्रियों को रुकने की सुविधा उपलब्ध तो है लेकिन यहां बड़ी संख्या में लोग कूड़ा भी छोड़ रहे हैं, हालांकि कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय की है लेकिन जगह जगह कूड़े के अंबार से शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भारी चिंता जताई बीते 28 मई को जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को सूचना मिली है कि पाण्डव सेरा ट्रेक पर कुछ ट्रेकर फंसे हुए हैं। जिसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को राहत और बचाव की जिम्मेदारी दी गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया और जानकारी मिली कि पाण्डव सेरा ट्रेक पर कुछ ट्रेकर व पोर्टर गये है तथा उनसे संपर्क किया गया जिसमें ट्रेकर श्री निवासन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश अजय सिंह गोरखपुर अजय नेगी पौडी उत्तराखंड पोर्टर अरविन्द नेगी प्रेम सिंह राकेश रूद्रप्रयाग रासी गांव के निवासी हैं। देहरादून के पटेल नगर में बीएसएनएल के टावर पर एक व्यक्ति चढ़ गया था ये व्यक्ति भू कानून की मांग कर रहा था और लगातार ऊपर से परचे फेंक रहा है जिसके टावर पर चढ़ने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा मच गया जिसके चलते पुलिस फोर्स अग्निशमन दल की गाड़ी और एंबुलेंस को यहां लगाया गया


खबरें और भी हैं