क्षेत्रीय
आग से दो घरों की गृहस्थी जलकर खाक नसरुल्लागंज मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के गोपालपुर में आज्ञात करणो से आग लग गई। जिससे 2 घरो मे रखा गृहस्थी का समान जलकर खाक हो गया। गोपालपुर के हरिजन मोहल्ले में अज्ञात कारणों से आग लगी। वही आग में 7 वर्षिय मासुम बालिका बुरी तरह झुलस गई। जिसका सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र गोपालपुर मे चल रहा हैं इलाज वही आस पडोसीयो कि मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन घरो में रखा सामान पूरी तरह जल कर खाक हो गया। नसरुल्लागंज से शिवराजसिंह राजपूत