क्षेत्रीय
08-Feb-2021

पेट्रोलियम पदार्थ और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की ओर साथ ही गेस सिलेण्डर को दिखा दे हुवे प्रदर्शन किया। वही कांग्रेसजनों ने रसोई गैस सिलेंडर लेकर एसडीएम कार्यालय में प्रवेश का तत्काल दाम करने कम करने की मांग की है। ओर साथ ही कांग्रेसजनों का कहना है कि मोदी सरकार आम आदमी की जेब में डाका डाल रही है. ओर लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के साथ रसोई गैस की कीमतें बढ़ा रही है। कांग्रेसजनों ने बढ़ी हुई कीमतों को केन्द्र सरकार वापस ले।इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पिछड़ावर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने बताया कि इन दिनों तेजी से बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। महंगाई की मार से जनता व किसान परेशान हो गया है। इसको लेकर हमने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।


खबरें और भी हैं