क्षेत्रीय
12-Dec-2020

20 जनवरी यानी राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद वो तारीख, जिस दिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आखिर अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव पूरे होने के लगभग ढाई महीने बाद शपथ कार्यक्रम क्‍यों रखा जाता है। क्‍योंकि इस तारीख का उल्‍लेख अमेरिकी संविधान में 20वें संशोधन के तहत किया गया था। 1937 के पहले तक राष्‍ट्रपति का शपथ ग्रहण 5 मार्च को आयोजित किया जाता था। वहीं 30 अप्रैल 1789 को 57 वर्षीय जॉर्ज वॉशिंगटन ने फेडरल हॉल की बॉलकनी में शपथ ली थी।दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने पर जॉर्ज वॉशिंगटन ने 4 मार्च 1793 को शपथ ग्रहण की थी। जेम्‍स मोनरो ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति बनने पर सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीशों से विचार विमर्श करने के बाद 5 मार्च 1821 को अपना शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा था।इसके बाद अमेरिकी संविधान में 20वां संशोधन किया गया और राष्‍ट्रपति की इनॉग्रेशन तिथि को 20 जनवरी तय किया गया। इसके बाद 20 जनवरी 1937 को फ्रेंकलीन डी रूजवेल्‍ट पहले राष्‍ट्रपति थे, जिन्‍होंने 20 जनवरी को शपथ ली थी। अब जो बिडेन 20 जनवरी को शपथ लेंगे।


खबरें और भी हैं