क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने को लेकर पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने तारांकित प्रश्न सदन में उठाया । उन्होंने सदन में सवाल उठाते हुए पूछा कि चंबल और ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में खनन माफियाओं द्वारा जिन घटनाओं को अंजाम दिया जाता है उनमें अब तक कितने अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि उनके इस सवाल के जवाब में यह बताया गया कि इस तरह की घटनाओं पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है । जबकि इनमें से अधिकतर अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं । और पूरे प्रदेश में अवैध खनन जोरों पर है ।