1 9 माह से ज्यादा लंबे वक्त के बाद कॉलेजों में कक्षाएं प्रारंभ हुईं। प्रैक्टिकल के साथ स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को शारीरिक दूरी के साथ कक्षाओं में बुलाया गया था। पहले दिन कॉलेजों में भीड़ बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन विद्यार्थियों को लंबे वक्त बाद कॉलेज पहुंचने का उत्साह जरूर दिखा। कोरोना संक्रमण की वजह से विशेष हिदायत और सुरक्षा के मापदंड लागू किये गये हैं। शासकीय होमसाइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अखिलेश अयाची ने बताया कि उनके संस्थान में बीएससी अंतिम वर्ष और एमएससी अंतिम वर्ष की कक्षाएं प्रारंभ की गई है। अभी 50 फीसद क्षमता के साथ ही कक्षाएं खोली गई है। 2 कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा फुहारा के पास बीती रात फल खरीद रहे एक वृद्ध के पास अचानक दो युवक आकर रुके और कहा कि वे उनके बेटे के दोस्त हैं और आशीर्वाद माँगते हुए उनसे लिपटकर करामात दिखाते हुए जेब से 16 हजार रुपये पार कर दिए। जेब कटी का शिकार वृद्ध ने जेबकतरों का नंबर व नाम, पता खोज निकाला जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया है। 3 अधारताल थाना क्षेत्र स्थित महाराजपुर सीओडी कॉलोनी में रहने वाली रिटायर्ड महिला बैंक कर्मी के घर दिन-दहाड़े चोरों ने धावा बोलकर हीरे की अंगूठी सहित करीब 5 लाख के जेवर व नकदी 30 हजार चोरी कर ली। चोरी की इस घटना को लेकर कॉलोनी में दहशत का माहौल है। उधर जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर प्रकरण की जाँच शुरू की । 4 रांझी डॉ भीम राव अंबेडकर वार्ड में कांग्रेस नेता लक्ष्मण समुद्रे के नेतृत्व में निषुल्क एक हजार आयुष्मान कार्ड व समग्र आईडी कार्ड गरीब जनता के बनाने को लेकर रक्षा कॉलनी में निषुल्क शिविर का आयोजन किया गया साथ ही इस दौरान कांग्रेस की सदस्यता अभियान भी चलाया गया डॉ भीम राव अंबेडकर वार्ड के कांग्रेस नेता लक्ष्मण समुद्रे द्वारा अपनी वार्ड की गरीब जनता को आयुष्मान कार्ड व समग्र आईडी कार्ड के तहत योजना का लाभ दिलाने को लेकर रक्षा कॉलोनी में निषुल्क शिविर का आयोजन कराया गया वही सैकड़ो लोगो ने आयुष्मान कार्ड व समग्र आईडी इस निषुल्क शिविर के माध्यम से बनवाई,,वही इस दौरान कांग्रेस की सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें 300 लोगो से अधिक लोगो ने 5 रुपये षुल्क जमा कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। ,बाइट--रामदास यादव--प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमिटी। 5. जुआ और सट्टे के खिलाफ जबलपुर पुलिस आए दिन बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है। रविवार को थाना लार्डगंज और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अतुल विहार में दबिश दी। पुलिस ने मौके से दाव पर दावे लगा रहे 9 जुआरियों को जहां गिरफ्तार किया वही उनसे 30 हजार 200 रुपये के साथ 9 मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाइट दीपक मिश्रा सीएसपी 6. जबलपुर स्थित पाटन क्षेत्र में घर से स्कूल जाने के लिए निकली दसवीं कक्षा की छात्रा का सरेराह अपहरण कर लिया गया, छात्रा के अपहरण से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, परिजनों ने अपने स्तर पर छात्रा की तलाश की लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरु कर दी है. 7. बर्ड फ्लू की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज को 506 आर्मी बेस वर्कशॉप (आयुध निर्माणी) क्षेत्र और गणपति विहार त्रिमूर्ति नगर दमोहनाका में कबूतर मृत पाये गये। जिसके बाद फैक्ट्री कर्मचारी भी दहशत में आ गए। इधर, भोपाल स्थित केंद्रीय प्रयोगशाला से मृत पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट जारी न होने से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि जिले में पक्षियों की मौत किस कारण से हो रही है। पशु चिकित्सा विभाग को भी रिपोर्ट का इंतजार है क्योंकि वायरस की पुष्टि न होने के कारण बर्ड फ्लू को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने में बाधा आ रही है। शहर से लेकर गांव तक विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की मौत जारी है। सिहोरा व सैन्य क्षेत्र टीटीआर में शनिवार-रविवार को कौवों की मौत ने पशु पालन चिकित्सा विभाग को सकते में डाल दिया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं के पोल्ट्री फार्म में पल रही मुर्गियों व अनुसंधान में उपयोगी अन्य पक्षियों की जान बचाने की कवायद में जुटा है। 8 शहर में कई दिनों से मंडरा रहे काले बादल अब छंटने लगे हैं। धूप खिलने का सिलसिला जारी है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान भी सामान्य से ऊपर चल रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान में शनिवार रात की तुलना में गिरावट दर्ज है, लेकिन यह अब भी सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। सोमवार को चल रही उत्तरी हवाएं ठंड का अहसास सुबह-शाम कराने लगी हैं।अधारताल स्थित मौसम विभाग केंद्र के अनुसार आज उत्तरी हवाएं तीन से चार किमी की रफ्तार से चलती रहीं इसकी वजह से तापमान में गिरावट का अनुमान है। 9 रायपुर से गांजा की खेप लेकर शहर पहुंचे दमोह के तस्कर को बेलबाग पुलिस ने रविवार देर रात दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 14 किलो गांजा जब्त किया। इसकी कीमत 2 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। आरोपी पेशेवर गांजा तस्कर है। पूर्व में मझौली पुलिस उसे 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। बेलबाग पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार रविवार रात को गश्त के दौरान पुलिस ने घोड़ा अस्पताल से तहसीली चैक के बीच में खड़े एक युवक को संदिग्ध हालत में खड़ा पाया। युवक बैग लेकर वहां किसी के इंतजार में खड़ा था। पुलिस को संदेह हुआ। युवक को बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की तो वह सकपका गया। इस पर पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 14 किलो गांजा एक-एक किलो पैक में टेप से चिपका हुआ मिला। 10 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 10 जनवरी की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये लोंगो से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है । शर्मा ने ब्रीफिंग में बर्ड फ्लू से निपटने प्रशासन की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है । कलेक्टर ने बताया कि जबलपुर जिले में बर्ड फ्लू का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है । लोंगो को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है ।