मध्यप्रदेश का प्रशिद्ध देवी धाम रेहटी तहसील के सलकनपुर स्तिथ माँ विजयासन देवी धाम जो किसी पहचान का मोहताज नही आज से नबरात्री शुरू हुई है यहां दूर दूर से भक्त दर्शन को आते है जिसमे इस समय के शारदीय नवरात्रि है इस मे अधिक संख्या में भक्त पैदल पद यात्रा कर ओर सरे भर कर (लेट कर ) आते है जो चारो ओर से आते है पिपरिया ,होशंगाबाद, भोपाल सीहोर, हरदा सभी दूर लोग पैदल आते ओर नंगे पैर आते है पर इस समय पूरी बुदनी विधानसभा के रोडो की हालत खराब है जिससे पैदल यात्रियों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ेगा जगह जगह गड्ढे हो रहे है बुदनी से संदलपुर रोड टोल रोड होने पर भी कोई घ्यान नही दिया जा रहा है ऐसे ही जगह जगह गयो के झुंड रोड़ पर बैठे मिलते है जिनसे भी यात्री अंधेरे में टकरा सकते है जब कि कई गोशाला यहां पर सिर्फ कागज पर ही चल रही है यह विधानसभा मुख्यमंत्री की खुद की है जिसमे यह हाल है