क्षेत्रीय
07-Oct-2021

मध्यप्रदेश का प्रशिद्ध देवी धाम रेहटी तहसील के सलकनपुर स्तिथ माँ विजयासन देवी धाम जो किसी पहचान का मोहताज नही आज से नबरात्री शुरू हुई है यहां दूर दूर से भक्त दर्शन को आते है जिसमे इस समय के शारदीय नवरात्रि है इस मे अधिक संख्या में भक्त पैदल पद यात्रा कर ओर सरे भर कर (लेट कर ) आते है जो चारो ओर से आते है पिपरिया ,होशंगाबाद, भोपाल सीहोर, हरदा सभी दूर लोग पैदल आते ओर नंगे पैर आते है पर इस समय पूरी बुदनी विधानसभा के रोडो की हालत खराब है जिससे पैदल यात्रियों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ेगा जगह जगह गड्ढे हो रहे है बुदनी से संदलपुर रोड टोल रोड होने पर भी कोई घ्यान नही दिया जा रहा है ऐसे ही जगह जगह गयो के झुंड रोड़ पर बैठे मिलते है जिनसे भी यात्री अंधेरे में टकरा सकते है जब कि कई गोशाला यहां पर सिर्फ कागज पर ही चल रही है यह विधानसभा मुख्यमंत्री की खुद की है जिसमे यह हाल है


खबरें और भी हैं