क्षेत्रीय
कोरोना से इंदौर शहर के बिगड़ते हालात में स्थानीय प्रशासन और सरकार के साथ ना मिलने से एक प्रेससवार्ता के दौरान कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अस्पताल में भर्ती ओर में हर दिन अस्पतालों में लोगों की सेवा के लिए जा रहा हूँ। शहर के मंत्री सांसद विधायक गायब है। कलेक्टर एडीएम मेरे फ़ोन नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि मई सभी से विनती करता हूँ कि दलगत राजनीती से ऊपर उठकर शहर में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए। इतना कहते ही विधायक शुक्ला भावुक हो उठे और उनकी आँखों से आंसू झलक गए ।