1 जूते की माला पहनाकर घुमाने वाले 8 लोग गिरफ्तार पीड़िता की शिकायत पर एसपी के निर्देशन में कार्यवाही 2 सिग्नेचर कॉलोनी में पानी नहीं मिलने से क्षेत्रवासी परेशान निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन 3 अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिला परीक्षा देने का मौका उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुए पेपर 4 मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा ने किया प्रबुद्ध जनों का सम्मान सिवनी और नरसिंहपुर विधायक हुए शामिल 5 जिला युवक कांग्रेस ने चुनावी रणनीति को लेकर ली बैठक चुनाव में युवाओं की सहभागिता विषय पर हुई चर्चा 1 मोहखेड़ थाना अंतर्गम उमरानाला चौकी के ग्राम अंबाझिरी पंचायत में सामाजिक दंड स्वरूप एक नाबालिग और युवक को पंचायत में बुलाकर सामाजिक रूप से अपमानित कर मारा पीटा गया था और उनके गले में जूतों की माला पहनाकर तीन ग्रामों में पैदल घुमाया गया था । मामले में पीडि़ता की शिकायत के बाद उमरानाला पुलिस ने गांव के 8 लोगों के खिलाफ नामजद विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया था। एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि नाबालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है 2 सिग्नेचर कॉलोनी वार्ड नंबर 7 के रहवासियों ने सोमवार को निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था और स्वच्छता व्यवस्था बनाए जाने की मांग की। कॉलोनी वासियों का कहना था कि उनकी कॉलोनी में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। जबकि सिग्नेचर कॉलोनी वासी पेयजल संकट से भी जूझ रहे हैं। 3 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में रुक जाना नहीं अभियान के अंतर्गत परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को दोबारा पेपर देने का मौका मिला है। इस अभियान के अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा अनुत्तीर्ण विषय की परीक्षाएं दी जा रही है। आज हाई स्कूल के विद्यार्थियों का गणित विषय का पेपर था। जिसमें 448 विद्यार्थियों में से 58 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे जबकि 390 विद्यार्थियों ने पेपर दिए। 4 मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा के द्वारा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर भाजपा कार्यालय में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला इकाई के द्वारा प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नरसिंहपुर विधायक और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल सिवनी विधायक मुनमुन राय और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। 5 चंदनगांव स्थित सूर्या लॉन में युवक कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वार्ड क्रमांक 34 36 37 38 के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जिला युवक कांग्रेस के द्वारा चुनावी कार्य प्रणाली में युवाओं की सहभागिता विषय पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एकलव्य यहके जिला कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान जिला महामंत्री उमेन्द्र मंडराह विधान सभाअध्यक्ष पिंचु बैस नगरअध्यक्ष टीनू घारू सहित बड़ी संख्या में जिला युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। मोहखेड़ थाने की उमरानाला चौकी अंतर्गत बस स्टैण्ड में डिवाइडर से दो युवक बाईक समेत टकरा गए। इस घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए पहले उमरानाला स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां दोनों घायलों के बैग मंन करीब 14 किलो 500 ग्राम गांजा मिला है। पकड़े गए गांजे की कीमत 1 लाख 45 हजार रूपए बताई जा रही है। दोनों घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। घायलों में अजय लोधी की हालत गंभीर होने से उसे नागपुर रेफर किया गया है जबकि उसके साथी हरिओम दांगी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसपी विवेक अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी दी। पीजीडीसीए की परीक्षा में राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी के द्वारा लेटलतीफी की जा रही है। छिंदवाड़ा जिले के अलावा यूनिवर्सिटी से संबद्ध अन्य जिलों में भी विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। छात्र हित की मांग को लेकर छात्र संघ के द्वारा सोमवार को राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामनिर्देशन कि सोमवार को अंतिम तिथि थी। आज भाजपा के समर्थित उम्मीदवारों के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव की सरकार चुनने के लिए अपना नामांकन किया गया। पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन जिले भर में भरा गया। तबादला होने के बाद भी रेलवे का क्वार्टर नहीं छोड़ने वाले रेल कर्मियों पर रेल विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाने वाली है। इसे लेकर रेलवे विभाग ने ऐसे कर्मियों की लिस्ट बनाना शुरू कर दी है। जिनका तबादला होने के बावजूद भी वे बरसों से जिला मुख्यालय के रेलवे क्वार्टर में कब्जा जमाए बैठे हैं। ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करने के बाद रेलवे विभाग उन्हें नोटिस जारी कर सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे में इन दिनों जो नए कर्मचारी तबादला होकर आए हैं। उन्हें रेलवे विभाग के क्वार्टर मिलने में काफी परेशानियां हो रही है। इस संबंध में उन्होंने आवेदन दिया था जिसके बाद अब रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने तबादला और रिटायरमेंट होने के बाद भी रेलवे की क्वार्टर को नहीं छोड़ने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही रेलवे के क्वार्टर में अवैध कब्जा जमाए बैठे ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध रेल विभाग सख्त एक्शन लेगा। नर्मदा मिशन के संस्थापक और प्रकृति उपासक समर्थ भैया जी सरकार की माता का पिछले दिनों देवलोक गमन हो गया। जिसके चलते भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए नर्मदा मिशन परिवार छिंदवाड़ा के सदस्यों ने रविवार को कालीरात घाट में कार सेवा की और देव वृक्ष मूर्तियों की स्थापना की ।