क्षेत्रीय
18-Apr-2022

देवास-भोपाल कॉरिडोर फोर लेन प्रबंधन कम्पनी डीबीसीपीएल द्वारा आए दिन हो रही दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए CSR फंड के तहत टीम बना कर देवास भोपाल सड़क से लगे पंद्रह पंचायतो में घर घर जा कर परिवार के सदस्यों को दुर्घटना के दुष्परिणाम और नियम पालन के बारे में समझाइस दे रहे है। डी बी सी पी एल - सी एस आर प्रबंधक ने बताया की हमारी कम्पनी सतत कर्मचारियों और ग्रामीणों के सुरक्षा के लिए अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है। कंपनी पंचायतो और ग्रामीणों में सुरक्षा के लिए जागरूकता लाने के लिए निः शुल्क स्किल सेंटर और उनके बच्चों के साथ खेल के माध्यम से भावनात्मक रूप से जुड़ कर सुरक्षा जागरूकता लाने का प्रयास कर कर रही है ।


खबरें और भी हैं