क्षेत्रीय
द स्पार्कल स्कूल के तत्वाधान पर्यावरण के प्रति जागरुकता रैली ( ट्रेकिंग) का आयोजन किया गया है जो स्पार्कल स्कूल कमलिया बायपास से शुरू होकर कमलिया तालाब पर से होते हुए राठी मोटर्स अकोदिया रोड पर संपन्न हुई !इस बीच में ग्राम पंचायत कमलिया के लोगो ने फल और पानी वितरण किया और सभी से निवेदन किया कि हमरे देश की धरोहर और प्राकृतिक चीजों को बचाएं रखे।इसमें मुख्य रूप से गाव के युवा मोर सिंह चिराग सिंह प्रीतम सिंह मुकेश कृष्णपाल नरेंद्र दीपक और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे