क्षेत्रीय
25-Nov-2020

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा। सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सत्र बुलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। नोटीफिकेशन होते ही विस्तृत कार्यक्रम जारी हो जाएगा। इस सत्र में विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना जाएगा। साथ ही, लव जिहाद के खिलाफ विधेयक पर चर्चा होगी। संसदीय कार्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सत्र तीन दिवसीय प्रस्तावित किया गया है। 28 दिसंबर को 11 बजे सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित 28 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी । साथ ही सरकार अनुपूरक अनुमान, लव जिहाद के खिलाफ विधेयक सहित अन्य संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत करेगी। इसमें नगर पालिका विधि संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किया जाएगा।


खबरें और भी हैं