BJP ने दिया राहुल को MP आने का न्यौता मध्यप्रदेश के इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है। मेंदोला ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्हाेंने कहा है कि राहुल बाबा आपने अभी तक टीका नहीं लगवाया। पहले आप खुद टीका लगवा लीजिए। आप चाहें तो इंदौर के कनकेश्वरी परिसर में आकर भी टीका लगवा सकते है । पार्टी की कमेटी पर सवाल राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और राजस्थान के प्रभारी रहे सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी ही पार्टी की कमेटी पर सवाल उठाया है। सज्जन सिंह ने कहा है, सचिन पायलट कांग्रेस में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसका दोष उस कमेटी को है, जो पिछले आठ महीने में कोई फैसला नहीं ले पाई। राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के बीच समन्वय बनाने के लिए कमेटी बनाई गई था, लेकिन कमेटी ने काम नहीं किया पुलिस मुख्यालय का एक विवादित आदेश मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय का एक विवादित आदेश सामने आया है. इस आदेश में जाति के आधार पर पुलिस कंपनी का गठन करने की बात कही गई है. एसटी, एससी और महिलाओं के लिए अलग-अलग पुलिस कंपनी बनाई जाएगी. कंपनी बनाने के लिए मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षकों और कमांडेंट से जानकारी मांगी है. दो कट्टर सियासी विरोधियों के बीच मुलाकात ग्वालियर चंबल के इतिहास में दो कट्टर सियासी विरोधियों के बीच शुक्रवार को अहम मुलाकात होगी. एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम को मुलाकात करने जाएंगे. सिंधिया जय भान सिंह पवैया के पिता के निधन पर शौक संवेदनाएं देने जा रहे हैं.लेकिन, ग्वालियर चंबल के इतिहास में यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. डायमंड प्रोजेक्ट का विरोध मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में डायमंड प्रोजेक्ट का विरोध बढ़ गया है. बक्सवाहा के इस प्रोजेक्ट के लिए हजारों पेड़ काटे जाने हैं, जिन्हें पर्यावरण प्रेमी किसी भी कीमत पर बचाना चाहते हैं. पर्यावरण प्रेमी पहले भी इन पेड़ों को बचाने के लिए अड़ गए थे और सालों काम करने के बाद कंपनी को वापस जाना पड़ा था.