क्षेत्रीय
17-May-2021

शाजापुर के शुजालपुर क्षेत्र में कोराना कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब बिक्री से नाराज स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बीती देर रात आबकारी और पुलिस के हमले को लेकर शराब गोदाम पर पहुंचे और खुद की मौजूदगी में इस गोदाम को पूरी तरह सील करवाया, मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना था कि कोरोना कर्फ्यू के कारण जहां सारी दुकानें बंद है व्यापार व्यवसाय बंद है लेकिन शराब माफियाओं द्वारा गांव-गांव शराब बेची जा रही है जिससे कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है,चोरी छिपे शराब बिक्री से नाराज मंत्री इंदर सिंह परमार रात में ही आबकारी पुलिस और प्रशासनिक अमले को लेकर स्थानिक शराब गोदाम पर पहुंचे और उसे पूरी तरह सील करवाया,मंदिर परमार का कहना था कि उन्हें क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी इसीलिए उन्होंने स्थानीय शराब गोदाम को पूरी तरह सील करवा दिया है !


खबरें और भी हैं