क्षेत्रीय
09-Dec-2020

बुधनी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार निकल रहे हैं रेत के डम्फर माफियाओं के आगे प्रशाशन बौना ही साबित हो रहा है। जिसके चलते बेख़ौफ़ रेत से भरे डम्फर रोड पर दौड़ते दिखाई देते हैं । जिन पर कार्यवाही करने से विभाग नाकाम ही साबित हो रहा है। वही आपको बता दे कि बुधनी सहित होशंगाबाद की रेत खादानो से जहा मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है। तो वही रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्हें जिला कलैक्टर के निर्देश की भी कोई परवाह नही है। और उनके इस काम को अंजाम माइनिंग विभाग की अनदेखी से ही हो रहा है दरअसल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रेत से भरे डंफरो पर परिवहन की अनुमति नही होने के बाद भी सारी रात डम्फर दौड़ते नज़र आ रहे हैं।


खबरें और भी हैं