क्षेत्रीय
दिवाली के त्यौहार को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं । त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में भी रौनक आ गई है । राजधानी भोपाल के लिली टॉकीज चौराहे पर अस्थाई पटाखों की दुकानें लगाई गई है । कोरोना काल की पहली दिवाली पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ कम ही नजर आ रहे हैं । पटाखा बेचने वाले दुकानदार सुरेश साहू ने बताया कि वह जिला प्रशासन के नियमों का पूरी तरीके से पालन कर रहे हैं । उनके द्वारा चाइनीस पटाखे नहीं बेचे जा रहे हैं और प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है ।