1 वारासिवनी में स्थित सब्जी मण्डी एवं दुर्गा मंदिर के सामने आज नगर पालिका अमले ने सडक पर फैले अतिक्रमण पर कडी कार्यवाही करते हुए दुकानों के सामने से टीन षैड हटाये.. वही दुकानों के सामने पक्के चबुतरे को जेसीबी मषीन से तोडा गया ।.. प्रषासन द्वारा की जा रही इस कार्यवाही को लेकर व्यापारियों मे भारी आक्रोष देखा जा रहा है । इसी बीच नगर पालिका के अमले ने बलपूर्वक टीन षैड एवं बास बल्ली के मण्डे को हटाना प्रारंभ किया तो दुकानदारों ने स्वंय ही अपने टीन षैड एवं मण्डप खोलना प्रारम्भ कर दिया । इस दौरान तमाषबीनों की अच्छी खासी भीड जमा हो गई । 2 नगर पालिका क्षेत्र में सडक ,नाली के निर्माण कार्य अधूरे को पूरा करने के लिए के लिए जहां वार्ड पार्षद की ओर से अथक प्रयास किया गया वही दूसरी ओर ठेकेदार के द्वारा मंहगाई का बहाना बताकर भूमिपूजन के बाद भी काम शुरू नही किया जा रहा है। जिससे वार्डवासियो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह का नजार वार्ड न ३२ का हाल देखने को मिला है। जहां पर विगत माह हुए सडक का भूमिपूजन के बाद भी काम शुरू नही किया गया है। ज्ञात हो कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड न ३२ मे स्थित नर्मदा नगर,प्रभुत्तम नगर में विगत वर्षो से सडक और नाली के लिए मोहताज हुृए है। जबकि बारिश के दिनो मे इन मार्गो पर आने जाने वालो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। जिसके संबध मे कई मर्तबा नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया है। जिस पर डब्लू बी एम सडक बनाकर सीसी सडक का टेंडर निकाला गया जिसे १ वर्ष पूर्ण होने जा रहे है। सडक नही बनी तो होगी परेशानी 3 शासन के निर्देशानुसार पुलिस के साथ मिलकर सभी विभाग व महिला जन जागरूकता अभियान सम्मान को संचालित कर रहे हैं। अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भरवेली पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में २१ जनवरी को थाने से जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं शामिल हुई जिनके द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कर महिलाओं को जागरूक करने हेतु नारे लगाए गए । 4. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम ऑवलाझरी में माता जी का जन्मोत्सव व स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा ऑवलाझरी माता मंदिर से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये वापस माता मंदिर में पहुंच संपन्न हुई। इस अवसर पर महाप्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति बालाघाट एवं श्री विश्वकर्मा समाज संगठन मध्यप्रदेश के सभी सदस्यों का योगदान रहा। 5. बालाघाट नगर के गायखुरी रोड़ मोती नगर सहस्त्रबाहु मंदिर के पास कटी पतंग के मंजे से माटरसाइकल सवार बैंक कर्मचारी का गला कट गया। गला कटने से घायल बैंक कर्मचारी विशाल पिता वी.एस. तिवारी 25 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 1 बालाघाट को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। जिसका उपचार जारी है। 6. सुभाष चन्द्र की 125 वीं जंयती पर नगर की भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के तत्वाधान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिससे 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जायेगा। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय युवा मोर्चा लगातार 14 वर्षो से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मैराथन दौड़ और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन करता आ रहा है। 7. श्री भक्तमाल श्री हरि कथा सेवा समिति चीनी के तत्वाधान में परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम चीनी में श्री हरि कथा का वाचन क्षेत्र मे पहली बार आयोजित किया जा रहा है,कथा व्यास का प्रवचन भारत के प्रखर वक्ता राष्ट्रीय संत बचनेश भारद्वाज जी चित्रकूट धाम व दीदी मां अन्नपूर्णा भारती व्रन्दावन धाम के माध्यम से दिनांक १६ जनवरी से प्रारंभ हो चुका है जो प्रत्येक दिवस दोपहर १ बजे से ५ बजे तक आयोजित होगा ! जिसका समापन कार्यक्रम २४ जनवरी को होना सुनिश्चित किया गया है ! उक्त आयोजित धार्मिक कार्यक्रम मे भगवान श्री हरि की कथा का वाचन एवं व्याख्या किया जाना है ! जिसमे परसवाड़ा विधानसभा के विधायक व मध्यप्रदेश शासन के आयुष (स्वतंत्र प्रभार)व जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने ग्राम चीनी पहुँच कर आदरणीय गुरुदेव श्री बचनेस जी भारद्वाज व दीदीमाँ अन्नपूर्णा भारती जी से आशिर्वाद लिया। 8. कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन में पुलिस लगातार अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही कर रही है तिरोड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सती टोला में तिरोड़ी पुलिस ने लावारिस हालात में 4 ड्रम महुआ लहान बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही हैं जिसने इतनी बड़ी मात्रा में महुआ लहान लाकर रखा था।बुधवार को चाका हेटी में बड़ी मात्रा में महुआ लहान होने की सूचना तिरोड़ी पुलिस को मुखबिर से मिली थी जिसके बाद जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में ग्राम सती टोला में दबिश देकर 4 ड्रम महुआ लहान जप्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। 9. नगर में श्रीराम मंदिर निर्माण संकल्प को लेकर महाजनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत जनजागरण के लिये जगह-जगह हल्दी-कुमकुम व हनुमान चालीसा पाठ करवाया जा रहा है जिस कड़ी में आज नगर के भटेरा रोड स्थित भारती सुरजीत ठाकुर के निवास स्थान पर व्रहद स्तर पर हल्दी-कुमकुम व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जहाँ बड़ी सँख्या में उपस्थित महिलाओं ने एक-दूसरे को तिलक वन्दन कर अखण्ड सौभाग्य की कामना करते हुऐ मंदिर निर्माण से राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया वहीं इस अवसर पर भारती ठाकुर ने कहा कि हमारे आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का संकल्प को पूरा करने के साथ समस्त हिंदू समाज को संगठित होकर इस संपर्क महाअभियान को सफल बनाकर मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण में जुटना है । इस अवसर पर बड़ी सँख्या में मात्रशक्ति उपस्थित रहीं । 10 पूर्व नपा अध्यक्ष स्मिता प्रदीप जायसवाल, डी्रम उत्कर्ष सीटी डायरेक्टर रीना कासल , पूर्व पार्षद ललिता बूरडे के द्वारा नगर के गांधी बाल उधान मे आज हल्दी कुमकूम का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया। जिसमे 1500 महिलाओ ने षामिल होकर पंरपरा व संस्क्रति के अनुसार हल्दी कुमकुम कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये महिलाओ के लिये अनेक प्रतियोगिता आयोजित कर सफल प्रतियोगियो को उपहार भी वितरीत किये गये। 11 अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के द्वारा वन अधिकार अधिनियम व संशोधित अधिनियम के क्रियान्वयन में गति लाने कलेक्टर को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।इस संबंध में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम मान्यता कानून जनवरी २००६ से पूरे देश में इस कानून के क्रियान्वयन की जि मेदारी आदिम जाति कल्याण विभाग को सौंपा गया था।