क्षेत्रीय
23-Mar-2022

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। आज परेड ग्राउंड में आयोजित किये शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। इस अवसर पर भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक प्रबुद्धजन शामिल रहे। भारत में 23 मार्च को शहीद दिवस यानी शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है, 23 मार्च, 1931 की मध्यरात्रि को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन सपूतों भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फाँसी पर लटका दिया था इन तीनों वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए ही "शहीद दिवस" मनाया जाता है। सुराज सेवा दल की महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वंदना शर्मा जिला महासचिव दीपा धीमान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का पुतला दहन किया वंदना शर्मा ने बताया कि जब से उत्तम सिंह चौहान सचिव बने हैं! तब से अब तक सिर्फ नोटिस नोटिस खेले जा रहे हैं! सत्यम विहार के दलालों ने होटल मालिकों से पैसे लेकर हमारे अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया! उसके बावजूद भी कार्रवाई के नाम पर हमेशा की तरह आश्वासन मात्र देकर अपनी कुर्सियों पर आसीन हो गये! हद तो तब हो गई जब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरिद्वार प्रशासन पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया


खबरें और भी हैं