क्षेत्रीय
06-Apr-2022

BALAGHAT 01 जिले के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर उन्हें एक लंबा-चौड़ा मांग पत्र सौंपा। जिसमें मौजूदा ब्राडगेज पर विभिन्न यात्री टे्रन चलाने का आग्रह किया गया है। सांसद के मांग पत्र मेंं गोंदिया जबलपुर ब्राडगेज, तिरोड़ी बालाघाट नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा जो कि अब पूर्ण रूप से ब्राडगेज लाईन बनकर तैयार हो चुकी है। इस रूट पर लगभग २६ ट्रेनों के विस्तार करने की मांग की गई है। सांसद द्वारा किये गए मांग अगर रेल मंत्री द्वारा पूरी की जाती है तो बालाघाट से फिरोजपुर(पंजाब), दिल्ली, इंदौर, भोपाल, नागपुर, कोल्हापुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, तुमसर, रायपुर, बिलासपुर आदि शहरों के लिए ट्रेन सुविधा जनता को प्राप्त हो जाएगी। 02 बालाघाट शहर में अतिक्रमण का साया फिर से पनपता जा रहा है। जिस पर नगरपालिका प्रशासन मौन है। शहर की हर गली चौक चौराहे पर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण को हटाने के बाद भी पुन उसी जगह पर फिर से अतिक्रमणकारीयों के द्वारा अतिक्रमण लगा लिया गया है। जिससे आमजनों को आवाजाही में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं प्रशासन के द्वारा गुजरी में सब्जी विक्रेताओं को भी सड़क किनारे सब्जी दुकान न लगाने के सख्त हटाने के निर्देश दिये थे जिसके बाद भी गुजरी में पैर रखने के लिए जगह नहीं रखी है क्योंकि सड़क के दोनो ओर ग्रामीण अंचलों से आ रहे सब्जी विक्रेताओं के द्वारा दुकान लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है इस पर भी नगरपालिका द्वारा सख्ती नहीं बरती जा रही है। 03 बालाघाट. वैश्य युवा महास मेलन के द्वारा वैश्य महास मेलन युवा जोड़ो अभियान युवा ईकाई व जिला स मेलन का आयोजन ५ अप्रैल को पाश्र्वनाथ भवन मेन रोड में किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में संभागीय अध्यक्ष युवा ईकाई प्रवेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, भगवानदास अग्रवाल, प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला प्रभारी सुभाष गुप्ता, जिलाध्यक्ष तपेश असाटी, अर्चना गुप्ता उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि समाज को एकजुटता व आगे बढ़ाने के लिए युवाओं का सामने आना जरूरी है। युवा इस देश व समाज का भविष्य है। 04 बालाघाट. मांझी मछुआ संगठन द्वारा ६ अप्रैल को अपने आराध्य निषादराज गुहराज जयंती समारोह धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भटेरा में सुबह करीब ८.३० बजे महापुरूष निषादराज की पूजा अर्चना व हवन किया गया। दोपहर १२ बजे से शहर के मोतीतालाब मछुआ कार्यालय समीप मछुआ स मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने समाज के विकास व उत्थान के लिए एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब कमजोर वर्गो को शिक्षा व रोजगार से जोडऩे के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी सं या में मछुआ मांझी समाज के लोग शामिल रहे। 05 बालाघाट। भक्ति की शक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र जिले में आस्था विश्वास और श्रद्वा के साथ मनाया जा रहा है। इन नौ दिनो तक देवीभक्त मां की आराधना और उपासना में लीन है। धर्मनगरी बालाघाट नगर में भी चैत्र नवरात्र का पर्व भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। जहां मंदिरो में मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जलवित है तो घरो में भी देवीभक्तों द्वारा जवारे बोकर मां की ज्योत रखी है। इसी क्रम में देवीभक्त एवं आर्ट आँफ लिविंग प्रशिक्षक सुरजीत सिंह ठाकुर के निवास पर विश्वशांति राष्ट्र उन्नति और मानव जगत के अच्छे स्वास्थ्य संकल्प के भाव से चैत्र नवरात्रि पर्व पर मां के ज्वारे के साथ अखंड ज्योति कलश स्थापना की गई। इसी कड़ी में आज ७ अप्रैल को रात्रि ८.३० बजे से निज निवास के प्रांगण में देवी जागरण ख्यातिलब्ध गायक रूद्रकांत ठाकुर की भजन सँध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।


खबरें और भी हैं