क्षेत्रीय
12-Feb-2021

1 बालाघाट जिले में टेंकरों के माध्यम से अमानक स्तर का खुला खादय तेल बुलवाकर उसे विभिन्न ब्राण्डडेट कंपनियों के तेलों से मिलते जुलते नामों का लेबल लगाकर उसे बेचा जा रहा है। मिलावटी खादय तेल का यह कारोबार बालाघाट शहर सहित वारासिवनी,कटंगी में किया जा रहा है।इस कारोबार में लगे व्यापारियों को प्रशासनिक एवं राजनैतिक सरक्षण मिल रहा है वहीं खादय सुरक्षा विभाग में बरसों से बालाघाट जिले में पदस्थ निरीक्षकों की सांठगांठ के चलते अमानक नकली खादय तेल की रिपेकिंग करने वाले व्यापारी किसी बडी कार्यवाही से बचे हुये है।खादय सुरक्षा एवं गुणवत्ता नियत्रंण के प्रावधानों के अनुसार खादय तेल की पैकिंग में खादय तेल का नाम तिलहन की प्रजाति पैंकिग में भरे गये तेल की मात्रा बैंच नंबर अधिकतम विक्रय मूल्य तथा उक्त तेल के उपयोग किये जाने की सीमावधि के सबंध में जानकारी मुद्रित किया जाना अनिवार्य है।इसके अतिरिक्त तेल में मिश्रित किये गये अवयव और तेल में पाये जाने पौष्टिक तत्वों की जानकारी जिसे न्यूट्रिशन वैल्यू कहा जाता है उनका भी उल्लेख किया जाना अनिवार्य है। 2 ग्राम कंजई में जय श्री महाकाल क्रिकेट क्लब कंजई के तत्वाधान में स्व. हर्ष बिसेन, स्व. सचिन सराठे की स्मृति में गत दिवस से जारी जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन ११ फरवरी को समारोहपूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम म.प्र. खनिज विकास निगम अध्यक्ष, वारासिवनी-खैरलांजी विधायक प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता, जनपद अध्यक्ष किरण मरावी, जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर,वन विकास निगम संभागीय प्रबंधक सुदेश महिवाल, पार्षद विवेक विक्की एड़े के प्रमुख आतिथ्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के विशेष आतिथ्य में हुआ । 3 बालाघाट जिले के लालबर्रा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 4 फरवरी से राजस्व, पुलिस कर्मियों को कोविड़-19 का टीका लगाया गया इसी क्रम में गुरुवार को जनपद पंचायत लालबर्रा के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका लगाया गया.. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की बात कही गई। बाईट - ऋत्विक पटेल बीएमओ लालबर्रा 4 लालबर्रा स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय में 11 फरवरी को मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों व जनपद के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा शोक सभा आयोजित कर ग्राम पंचायत खमरिया सचिव बसंत लिल्हारे के दुरूखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान दिवंगत स्वर्गीय बसंत लिल्हारे के द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया जिसके पश्चात उपस्थितजनों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। 5 वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन पत्रकार संघ ईकाई लालबर्रा की मासिक बैठक स्थानीय विश्राम गृह में शुक्रवार की शाम 5 बजे वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश अवधिया, संरक्षक मुकेश रंगारे, उपाध्यक्ष चंद्रकांत चंद्रवार, कोषाध्यक्ष कमलेश खरोले, महासचिव विजय रजक, संगठन मंत्री राजू पंचेश्वर, लकेश पंचेश्वर, प्रकाश चैहान, राहुल जायसवाल जिला मीडिया प्रभारी आशीष भगत की प्रमुख उपस्थिति में क्षेत्र में समाचार संकलन एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग अंतर्गत आने वाली योजनाओं की जानकारी नहीं दी जा रही है जिसके कारण उक्त योजनाओं का प्रचार- प्रसार नहीं हो पा रहा है और आमजनों तक शासन की महत्वकांक्षी योजनाएं सिर्फ और सिर्फ कार्यालयों तक ही सिमट कर रह गई है सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई। 6 लालबर्रा नगर स्थित हॉस्पिटल कॉलोनी में मनकामेश्वर महादेव मंदिर में नौ दिवसीय संगीतमय भव्य श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन 2 मार्च से रामकथा महिमा के साथ प्रारंभ होगा। जिसको लेकर मंदिर समिति के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई गई। मंदिर समिति सदस्य रणधीर सेंगर ने बताया कि मनकामेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं उसी भांति इस वर्ष भी 2 मार्च से भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) के कथावाचक पंडित जगदीश भूषण मिश्र के द्वारा 9 दिन तक राम कथा की जायेगी। 7 प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पीसी एंड पीएनडीटी के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर दीपक आर्य ने बुढ़ी बालाघाट स्थित डॉ पुष्पलता संभारे के स्वामित्व वाली अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी मशीन का पंजीयन निरस्त कर मशीन को सीलबंद कर नागपुर स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान की है। कलेक्टर द्वारा गठित दल के सदस्यों की मौजूदगी में आज डॉ संभारे क्लिनिक की अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी मशीन को सोनोग्राफी रिपोर्ट्स को सीलबंद किया गया। सीलबंद मशीन एवं उसके अभिलेख डॉ संभारे को सौंप दिये गये है।


खबरें और भी हैं