क्षेत्रीय
02-Apr-2021

1 छिंदवाड़ा में लगाए गए 88 घण्टे के लाकडॉउन के पहले दिन पुलिस प्रशासन नगर पालिक निगम के अधिकारी कर्मचारी रहे मुस्तैद रहे। आने जाने वाले लोगो से उनके शहर आने के कारणों को पुलिस ने पूछा। 2 अप्रैल को गुड़ फ्राइडे होने के कारण सरकारी एवम निजी कार्यलय भी करीब करीब बन्द रहे। इस दौरान सड़को पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। 2 इतवारी से छिंदवाड़ा आने वाली ट्रेन जब लिंगा में रुकी तो एक अनोखा नजारा देखने को मिला यहां लिंगा के ही स्थानीय रहवासियों ने मोर्चा संभाला हुआ था नागपुर की ओर से उतरने वाले 13 यात्रियों को उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही रोक दिया और करीब 1 घंटे बाद जब छिंदवाड़ा से वापसी नागपुर की ओर ट्रेन तो उन्हें उसी ट्रेन में वापस बैठा दिया। 3 कोरोना संक्रमण के मामले में आज सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। शुक्रवार को लाकड़ाऊंन में पिछले लंबित सैम्पलों में से 71 पॉजिटिव मिले। जिसके बाद जिले में 308 सक्रिय पॉजीटिवो से 378 सक्रिय पॉजीटिव हो गए। वही दर्ज आंकड़ों में 1 ही मौत सामने आई। बता दे कि अभी भी साढ़े 8 सौ से अधिक सैम्पलों की रिपोर्ट लंबित है। 4 आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय में 3 दिवसीय लॉक डॉउन के पहले दिन ही जिला प्रशासन एवम नगर निगम की टीम ने रेलवे की ओर रुख किया। छिंदवाड़ा जिला महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे रहने के कारण नागपुर से आई ट्रेन और यात्रियों का छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में नगर निगम कमिश्नर और नगर निगम की टीम एवं रेलवे स्टेशन के स्टाफ द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सभी को होम आइसोलेट होने के दिशा निर्देश दिए गए ।निगम आयुक्त हिमांशू सिंह ने बताया कि नागपुर से आने वाली ट्रेन के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 5 दमुआ निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील मालवीय का निधन शुक्रवार सुबह हो गया। उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा अंत्यष्टी की गई, स्वरू सुनील मालवीय 53वर्ष के थे, उनके पत्नी और दो बच्चे हैं। उन्होंने भाजपा के जनाधार बढ़ाने में ही अपना पूरा जीवन लगाया, वे जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष जुन्नारदेव के पद पर रह चुके है द्य 6 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 की समीक्षा की । जुन्नारदेव विधानसभा में होम आइसोलेट मरीजों के संबंध में जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख, एसडीओ पुलिस एसके सिंह, पुलिस थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी,सी ई ओ सुरेंद्र साहू बीएमओ डॉ आर आर सिंह नगर पालिका अधिकारी सत्येंद्र सालेवार सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 7 लॉक डाउन की घोषणा के बाद जुन्नारदेव प्रशासन भी हरकत पर आ गया द्यपुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका ने अपना अपना मोर्चा संभालते हुए लॉकडाउन को सफल बनाया द्यजिसकी निगरानी के लिए एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे एवं तहसीलदार रेखा देशमुख एसडीओ पुलिस एसके सिंह पुलिस थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी,एसआई कौसले लगातार गश्त करते देखे गएद्य 8 शहर में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज नगर निगम की फायर ब्रिगेड वाहन के द्वारा वार्ड एवं घरों को सैनिटाइज किया गया । पूर्व पार्षद सचिन वानखेड़े ने बताया कि संक्रमण के असर को अधिक फैलने से रोकने के लिए सेनेटरायीज करवाया जा रहा है। 9 सौंसर क्षेत्र के वारकरी सम्प्रदाय के प्रथम कीर्तनकार एवं रामाकोना में एकनाथ षष्ठी महोत्सव की शरुवात करने वाले संतश्री हिरामन महाराज व वाताजी महाराज के वंशज गुरुवर्य ह.भ.प कुर्मदास महाराज खंडाईत उम्र 84 वर्ष इनका आज निधन होगया। इनके निधन पर क्षेत्र के विविध धार्मिक संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया। इनके द्वारा- रामाकोना में 400 वर्ष पुराने एकनाथ षष्ठी मेला के तहत आज कन्हान नदी में संत मिलन समारोह, श्रीपाल की उत्सव के पश्चात ही हरी भक्त परायण खंडाईत महाराज ने देह त्याग किया। 10 प्रशासन के आदेश के बाद शराब दुकाने तो खुली पर दुकानो से ग्राहक नदारद रहे। 11 खेतों में गेहूं कटाई के दौरान नरवाई को खेतों में ही छोड़ना कितना महंगा पड़ सकता है यह आज सोनपुर रोड के बगल से एक खेत में देखने को मिला नरवाई में लगी आग के कारण धीरे धीरे खेत की ओर रखे गेहूं की ओर और फैली, स्थिति बिगड़ते बिगड़ते वहां पहुंचे लोगों ने हरि झाड़ से आग को पहले कंट्रोल कर लिया थोड़ी देर बाद पहुंचे फायर वाहन ने भी आग बुझा कर स्थिति सामान्य कर दी बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से नरवाई जली और आग फैल गई 12 तीन दिवसीय लॉक डाउन लालबाग आदिशक्ति दुर्गा पीठ एवम श्री राम भक्त हनुमान मंदिर के सदस्यों द्वारा शहर के जरूरत मंद जो मांगकर अपना जीवन यापन करते है,साथ ही जो बाहर से आये आवागमन के अभाव में फंस गए है उन लोगो को ब्रैड के वितरण किये। इस दौरान समिति के आशीष सोनी,विवेक मालवी,विवेक विश्वकर्मा, सचिन चैरे, बंटी ठाकुर, संगू यादव, तरुण मालवी उपस्थित थे। 13 पिछले साल नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा की सूची में दर्ज सभी फुटकर सब्जी और फल विक्रेताओ को शनिवार को गुरैया सब्जी मंडी से सब्जी मिलेगी। बाद में ठेली के माध्यम से वे अपने अपने मोहल्ले में बेच सकते है। बता दे कि पूर्व में नगर निगम द्वारा ठेला क्रमांक जारी किया गया था, वे वर्तमान लॉकडाउन के दौरान अपना बैनर हाथ ठेला पर लगाकर होम डिलीवरी कर सकते हैं।


खबरें और भी हैं