1. नगर निगम जबलपुर द्वारा राईट टॉउन स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे स्वच्छता कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शुभारम्भ किया । इस अवसर पर कलेक्टर ने बेटिंग और बॉलिंग में भी हाथ आजमाया । उन्होंने प्रतियोगिता के पहले मैच में भाग ले रही डॉक्टर्स इलेवन और एयरपोर्ट इलेवन के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया । इस दौरान नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार, अपर कलेक्टर सन्दीप जीआर, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक भी उनके साथ थे । 2. महंगाई के विरोध में कांग्रेस का आज आधे दिन का बंद का जबलपुर में आंशिक असर दिखा, सिर्फ पेट्रोल पंप ही बंद रहे। शहर में सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल नजर आई। 11 बजे के लगभग कांग्रेस के पदाधिकारी सड़कों पर बंद कराने उतरे, उसी दौरान कुछ दुकानें बंद रहीं। बड़ा फुहारा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव दुकानदारों से बंद में सहयोग मांगते हुए दिखे। वहीं शहर के अन्य हिस्सों में दूसरे नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थे। रांझी में बंद कराने गए कांग्रेसियों का कपड़ा व्यापारी से विवाद भी हुआ। यहां मारपीट की खबर भी सामने आई। दोपहर दो बजे सिविक सेंटर में सभा के साथ समापन हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफा के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को आधे दिन का बंद बुलाया था। दोपहर दो बजे तक दुकानदारों से बंद में सहयोग करने की अपील की। केंट क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लखन ठाकुर, पूर्व केंद्र बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चैकसे सहित अन्य लोगों ने बंद को सफल बनाने की कमान संभाली थी सुबह से ही नेता घूम-घूम कर दुकानें बंद करा रहे थे। जिले के शासकीय उत्कृष्ठ मॉडल स्कूल की प्राचार्य वीणा बाजपेयी को स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उन पर विभागीय जांच में अवरोध पैदा करने समेत आर्थिक अनियमिताओं के आरोप है। उनकी जगह अनुपमा गुप्ता को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व दिया गया है। तीन दिन पहले वीणा बाजपेयी ने संयुक्त संचालक शिक्षा पर ही अभद्रता का आरोप लगाया था। प्राचार्य वीणा बाजपेयी पर आरोप है कि उनके द्वारा स्कूल में विद्यार्थियों की फीस में काफी अनियमितता की गई। विद्यार्थियों से लिए गए शुल्क और शाला में जमा शुल्क में अंतर पाया गया था। जिसकी जांच पूर्व से ही लंबित थी। इससे पहले भी वीणा बाजपेयी को जांच में असहयोग के लिए आयुक्त स्कूल शिक्षा की ओर से कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा गया था। उक्त आरोप को आधार बनाकर उप सचिव अनुभा श्रीवास्तव ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया है। बहाली अवधि तक उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न किया गया है। 3. महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और उस पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए दो साल पहले जिस महिला डेस्क और ऊर्जा डेस्क को प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया था उसे शासन की योजना के तहत 8 मार्च को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। प्रदेश भर में ऐसे 700 थानों का चयन किया गया है, जिसमें ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क संचालित की जानी है। महिलाओं को थाने में जाने के बाद अपनी शिकायत अलग-अलग अधिकारी, कर्मचारियों को बतानी पड़ती है, जिससे कार्रवाई में कुछ देरी हो जाती है। लेकिन अब सभी थानों में यह डेस्क संचालित होगी, जिससे महिला के थाने पहुंचते ही उसे उस डेस्क में ड्यूटी कर रही महिला अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा। ताकि बिना किसी परेशानी के वह अपनी शिकायत बता सके और उस शिकायत पर तत्काल ही कार्रवाई हो जाए। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका का इस निर्देश के साथ पटाक्षेप कर दिया कि शासकीय भूमि को तीन माह के भीतर अतिक्रमण मुक्त किया जाए। इससे पूर्व तीस दिनों के भीतर जनहित याचिकाकर्ता कलेक्टर के समक्ष नए सिरे से शिकायत प्रस्तुत करे। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस संजय द्विवेदी की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। 6. बिजली कंपनी ने कहने को घरेलू उपभोक्ता को औसत 8.32 फीसद बिजली के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन हकीकत में ये इजाफा इससे ज्यादा है। मध्यम वर्ग जिसकी घरेलू बिल में मासिक खपत 100 यूनिट के पार है उन्हें सबसे ज्यादा झटका लगेगा। प्रदेश के ऐसे करीब 30 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता है जो सर्वाधिक बढ़ोतरी की जद में आ रहे हैं। इस श्रेणी के उपभोक्ता पर 34 फीसद से ज्यादा बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी हो रही है। अभी- बिजली कंपनी ने अभी तक घरेलू उपभोक्ता को खपत के हिसाब से चार श्रेणी में बांटा है। इसमें 50 यूनिट के खपत पर अलग दाम, 51 से 150 यूनिट, 151 से 300 और 300 से ऊपर की खपत वाले उपभोक्ता शामिल है। हर श्रेणी में बिजली का दाम बदलता है। 7. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शनिवार 20 फरवरी को हेल्थ व फं्रट लाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगवाने का अंतिम मौका आज पूरा हो गया। ज्यादा से ज्यादा हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स टीकाकरण से लाभांवित हों इसके लिए जिलेभर के टीकाकरण केंद्रों में 34 सेशन चलाए गये। कुल कितने लोगों ने आज टीका लगवाया इसकी जानकारी देर शाम तक एकत्र नहीं हो पाई थी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए दूसरे चरण के अभियान में 17 हजार फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीनेशन के लिए सूचीबद्ध किया गया था। करीब 20 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर अभी टीकाकरण से वंचित हैं। इसी प्रकार करीब 28 फीसद हेल्थ वर्कर पहले चरण के अभियान में टीकाकरण से वंचित रह गए थे। 8. कटनी-जबलपुर रेल खंड पर स्थित निवार तथा हिरन नदी पुल का तीसरा गाडर बदलने के लिए रेलवे ने आज फिर ब्लाक लिया। रेलवे ने शनिवार को अप एवं डाउन रेल ट्रैक पर करीब छह घंटे का मेगा ब्लाक के कारण रेत यातायात ठप रहा । इस दौरान ट्रैक से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने, कटनी में ही रद्द करने या कटनी में ही समाप्त किया गया । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि कटनी-जबलपुर रेल खंड के पुलों पर काम करने के लिए ब्लाक लिया गया था । 9. ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। खासकर महाकोशल और विंध्य के यात्रियों के लिए ये किसी सौगात से कम नहीं। कल से जबलपुर से चांदाफोर्ट तक और रीवा से नागपुर के इतवारी तक दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। अभी तक इस ट्रैक पर गया-चेन्नई सुपरफास्ट का ही संचालन हो रहा था। रेलवे ने जल्द ही इस ट्रैक पर दो मेमू भी चलाने का संकेत दिया है। जानकारी के अनुसार दोनों स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा रेलवे ने पहले ही कर दी थी। सिर्फ तारीख का निर्धारण होना था। पश्चिम मध्य रेलवे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित के मुताबिक दोनों ट्रेनों का संचालन 21 फरवरी से शुरू हो रहा है। रविवार को दोनों ट्रेनों को शाम 4.30 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाएंगे। .