1 सिंगोड़ी जा रही यात्री बस पलटी दो दर्जन यात्री हुए घायल 2 रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 में हुए मर्डर का खुलासा शराब के नशे में दोस्त ने की थी दोस्त की हत्या 3 कलेक्ट्रेट कार्यालय के जिला नजारत शाखा में लगी आग बड़ी दुर्घटना टली 4 नेशनल लोक अदालत में 694 प्रकरणों का हुआ निपटारा प्रधान जिला न्यायधीश ने किया शुभारंभ 5 होंडा पे होंडा ऑफर का परिणाम घोषित विजेताओं को मिला बाइक, फ्रीज, एलईडी टीवी सहित अन्य पुरस्कार हिवरखेड़ी से सिंगोडी की ओर आ रही एक यात्री बस शनिवार को तेज रफ्तार होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर महेंद्रवाडा गुरैया के पास पलट गई। जिसमें बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। बस पलटने की खबर मिलते ही मौके पर सिंगोडी पुलिस और प्रशासनिक टीम पहुंच गई। जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सिंगोडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल भेजा। इस दौरान जिला अस्पताल में भी पुलिस और प्रशासन की टीम घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था बनाती नजर आई। 12 मई को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था। जिसके सर पर पत्थर पटक तक हत्या की गई थी। इस मामले में रेलवे पुलिस और कुंडीपुरा पुलिस में संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को हत्या का खुलासा किया है। जीआरपी थाना प्रभारी अनिल मरावी ने बताया कि मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। जो अपने दोस्त इरशाद के साथ शराब पीकर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा था। जहां पर आपसी रंजिश के कारण इरशाद और उसकी पत्नी पूजा ने मिलकर आकाश की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी इरशाद और उसकी पत्नी पूजा भावरकर को गिरफ्तार कर लिया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय की जिला नजारत शाखा में शनिवार के दिन अचानक धुआं उठता देख परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अवकाश का दिन होने से यहां पर ज्यादा स्टाफ नहीं था। मौके पर मौजूद कर्मियों के द्वारा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। बताया जाता है कि फायर ब्रिगेड के आने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार परस्पर समझौते के आधार पर आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिये जाने के उद्देश्य से नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय छिंदवाड़ा तथा तहसील न्यायालय परासिया, चौरई, पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा ,हर्रई,तामिया में प्रधान जिला न्यायधीश जितेन्द्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में किया गया।इस नेशनल लोक अदालत में 694 प्रकरणों का आपसी समझौते के साथ निराकरण हुआ। अक्षित होंडा के द्वारा फेस्टिवल सीजन में होंडा पे होंडा ऑफर दिया गया था। जिसका परिणाम शनिवार के दिन लकी ड्रॉ के माध्यम से घोषित किया गया। सिवनी रोड स्थित होंडा शोरूम में आज लकी ड्रा के माध्यम से होंडा पे होंडा ऑफर के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें पहले विजेता को 125 सीसी की होंडा बाइक उपहार में मिली। जबकि दूसरे विजेता को फ्रीज और तीसरे विजेता को एलईडी सहित अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में शोरूम के संचालक अनिल गोयल,अमरेश गोयल,अंशुल गोयल और अक्षित गोयल सहित अन्य अतिथि गण मौजूद थे। Break जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा खेल विभाग और ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण शिविर और टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण मिश्रा और पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुँचे। उन्होंने आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे।यहाँ खेल कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा ने पत्रकारो से चर्चा में कहा कि हमारा भारत युवा भारत है और भाजपा की सरकार युवाओं को आगे बढाने का काम करती है। भाजपा सरकार खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था बना रही है। पहले खिलाडी संसाधनों के अभाव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नही पहुँच पाते थे। अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओ और सहायता से गरीब खिलाड़ी भी उच्च स्तर पर खेल पा रहे है। भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुँचे। उन्होंने आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे।यहाँ खेल कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा ने पत्रकारो से चर्चा में कहा कि हमारा भारत युवा भारत है और भाजपा की सरकार युवाओं को आगे बढाने का काम करती है। भाजपा सरकार खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था बना रही है। पहले खिलाडी संसाधनों के अभाव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नही पहुँच पाते थे। अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओ और सहायता से गरीब खिलाड़ी भी उच्च स्तर पर खेल पा रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से जिले के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही नि:शुल्क जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले के हजारों विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। इनमें से सैकड़ों छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जावेगा। आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में जेईई और नीट परीक्षा के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। ऑफ लाइन प्रशिक्षण 17 मई से प्रारंभ होगा। गुलाबरा गली नम्बर एक सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन में ऑफ लाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।जबकि ऑफ लाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताबें भी वितरित की जावेगी। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के द्वारा शहर की एक निजी होटल में संगठन के विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष प्रकाश साहू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष बबलू शैलेन्द्र साहू और जिला उपाध्यक्ष तुलसीराम साहू ,नगर अध्यक्ष राममोहन साहू ,वीरबल साहू सहित साहू समाज के अन्य सदस्य उपस्थित हुए। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक नोखेलाल साहू के द्वारा संगठन का विस्तार भी किया गया।