कथा वाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालो का मानना है कि बढ़ते अपराधों और अनैतिकता पर सरकार लगाम नही लगा सकती है। इन्हें अच्छे धार्मिक संस्कार ही रोक सकते है। वही टीवी चैनलों और अन्य मीडिया में धार्मिक मुद्दों पर होने वाली बहसों में राजनीतिको के शामिल होने के मामले में पण्डित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि इन बहसों में धर्म के जानकार लोग शामिल हो और चर्चा करे तो सार्थक नतीजे सामने आएंगे। कथा वाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा ने श्री शिव पुराण कथा के यजमान श्री रामबाबू केशरवानी के निवास पर मीडिया से कहा कि संसार में होने वाले अपराधों के लिए कोई भी सरकार नहीं राेक सकती है। अपराध को यदि कोई रोक सकता है तो सत्संग, संकीर्तन और माता पिता के संस्कार ही रोक सकता है। जो हमारे संस्कार हैं माता पिता जो अपने बच्चों को संस्कार देते हैं वो कहते हैं यदि घर में गीता का पाठ होगा तो उस बच्चे को अदालत में उस बच्चे को गीता में हाथ रखकर कसम नहीं खाना होगी। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार और सनातन धर्म से ही देश में लगातार हो रही अापराधिक घटनाओं काे रोका जा सकता है।