क्षेत्रीय
09-Jan-2021

1. बल्र्ड फ्लू की फैलने के साथ ही जबलपुर का प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है। कलेक्टर ने पोल्ट्री फार्म संचालकों से एहतियात बरतने कहा है तो नदी और तालाबों के किनारे आये प्रवासी पक्षियों की जांच करवाई जा रही है। नदियों के किनारों पक्षियों के सेंपल जुटाकर भोपाल जांच के लिये भेजे गये हैं। 2. प्रदेश में बर्ड फ्लू की दहशत बढऩे के साथ ही शहर में अंडे ओर चिकन की बिक्री में एक दम से गिरावट दर्ज की जा रही है। कल तक सात रूपये प्रतिनग बिक्र रहा अंडा अब 5 रूपये से नीचे आ गया है, इसी तरह 200 रूपये किलो तक बिकने वाल डेस्ड चिकल अब 150 रूपये किलो तक आ गया है। चिकन और अंडे के दाम घटने के साथ उनकी बिक्री में गिरावट आ गई है। अनुमानतरू छोटी दुकान पर जहां दिनभर में 25 किलो मुर्गा बिकता था वह ब्रिकी बीते तीन दिनों में 5 किलो ही रह गई है। बड़ी दुकान में अब बमुश्किल 20 किलों चिकन बिक रहा है। अंडे की बिक्री भी घटकर आधी रह गई है। 3. कोरोना से स्वस्थ होने पर 8 जनवरी को 23 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 358 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 23 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 137 हो गई है और रिकवरी रेट 95.71 प्रतिशत हो गया है । 4. कांचघर का रहने वाला ये परिवार घर के मुखिया की अचानक हुई मौत से सदमे में है। परिवार का कर्ता धर्ता अब इस दुनिया में नही है। किसी मजदूर की इस तरह मौत होने का ये कोई पहला मामला नही है। ठेकेदार मजदूरों को काम तो बड़ी ही आसानी से दे देते है लेकिन उसके बाद उनकी सुरक्षा पर कोई ध्यान नही दिया जाता। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जहां दिन रात मेहनत करने वाले मजदूर जिम्मेदारों की लापरवाही की बलि चढ़ चुके है। हैरानी इस बात की है कि ऐसे लोगो पर कार्यवाई करने के बजाए पुलिस भी अपना पल्ला झाड़ रही है। 5. गंजीपुरा निवासी 75 वर्षीय वृद्धा अपने 52 साल के दिव्यांग बेटे का आधार कार्ड बनवाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रही थी। आधार कार्ड के जरिए वह अपने बेटे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहती थी। वह वृद्धा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के समक्ष पहुंची और अपनी पीड़ा जाहिर की। कलेक्टर के निर्देश पर ई-गवर्नेंस शाखा ने बिना देर किए दिव्यांग का आधार कार्ड बनाकर वृद्ध मां के हाथ में दिया। दिव्यांग का नाम राशन कार्ड में जुडऩे के साथ कलेक्टर के निर्देश पर उसे दिव्यांग पेंशन का भी लाभ दिया जाएगा।ई-गवर्नेंस जिला प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी ने बताया कि गंजीपुरा निवासी रामबाई का बेटा संजू दिव्यांग है। जिसका नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाया था, जिसके लिए उसके आधार कार्ड की जरूरत थी। रामबाई ने कार्ड बनवाने के लिए कई केंद्रों में चक्कर लगाए परंतु सफलता नहीं मिली। रामबाई ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई, जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। 6. खनिज माफियाओं द्वारा रेत की चोरी खुलेआम की जा रही है। शहपुरा और चरगवां के आसपास के नर्मदा घाट में इस तरह की चोरी जमकर की जा रही है। माफिया बड़ी-बड़ी पोक लेन मशीन की मदद से नर्मदा का सीना छलनी करने पर अमादा है। इधर माइनिंग विभाग रेत चोरी के मामले पर आंखे मूंदे बैठा है। स्थानीय लोगों की माने तो शहपुरा के भड़पुरा घाट थाना चरगवां में मशीनों के जरिए रेत निकासी की जा रही है। ग्रामीण भी विरोध न करे इसलिए उन्हें भी डराया धमकाया जाता है। ऐसा नहीं कि रेत निकासी के काम को लेकर किसी तरह का भय भी माफियाओं में नहीं है शायद यही वजह है कि सुबह-शाम खुलेआम मशीनें रेत निकालने में जुटी हुई है। 7. नोएडा से जबलपुर आई बंटी-बबली की जोड़ी ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी महेन्द्रसिंह ठाकुर को गोदाम व दुकान खरीदने के नाम पर नगदी रुपए ठग लिए, यहां तक कि कारोबारी ने जब ठगों की जोड़ी से बात की तो उन्होने कारोबारी को फर्जी चेक पकड़ा दिए. अपना रुपया डूबता नजर आने पर कारोबारी ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. 8. आमतौर पर मकर संक्रांति से सर्दी का असर कम होने लगता है। इस बार पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवा के असर से बढ़ेगी। तापमान में गिरावट से मकर संक्रांति के ठीक पहले ठंड बढऩे की संभावना है। अरब सागर के ऊपर चक्रवात के साथ ही शुक्रवार से शहर में बादल छाए हुए हुए हैं। रात में शहर में बारिश हुई तो संभाग के दूसरे जिलों में भी इसका असर दिखा। आसमान साफ होते ही कंपकंपी वाली ठंड का दौर शुरू होगा।अधारताल स्थित मौसम विभाग केंद्र के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस था। 9. 52 मजदूरों को गन्ना कटाई की एक दिन की मजदूरी 400 रुपए देने का कहकर महाराष्ट्र ले जाया गया और वहां बंधक बना लिया। एक सप्ताह की मजदूरी महज 100 रुपए दी गई। मजदूरों के परिजन को कटनी में यह जानकारी मिली तो प्रशासन को अवगत कराया गया। अफसर सक्रिय हुए और महाराष्ट के सोलापुर प्रशासन की मदद से इन मजूदरों को परिवार के साथ मुक्त कराया गया। सभी मजदूर अपने परिवार के साथ अपने-अपने घर पहुंच गए। इस मामले में सीएम शिवराजसिंह चैहान और सांसद वीडी शर्मा ने प्रशासन की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया है। दीपावली के बाद ग्राम धनवाही, कारीपाथर, बंधी स्टेशन के 52 मजदूरों को गन्ना कटाई के लिए सोलापुर जिले में ले जाया गया। इन्हें बताया गया था कि 400 रुपए एक दिन की मजदूरी दी जाएगी। 10. धुआंधार में आत्महत्या की नीयत से जाने वालों की जान बचाने वाले आरक्षक हरिओम ने गत दिवस आत्महत्या करने तेजी से धुअंाधार की ओर जा रही एक 27 साल की युवती को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। हरिओम के बताये अनुसार 27 वर्षीय युवती सुसाइड प्वाइंट की ओर जा रही थी। मैं दौड़ पड़ा। युवती को रोका, तो वह रोने लगी। बोली- साहब! मुझे मर जाने दो। मैं जिंदा नहीं रहना चाहती। बातचीत से वह मानसिक तौर पर परेशान लग रही थी। 8 घंटे बाद ऐसा ही एक वाकया फिर सामने आया। इस बार एक दुकानदार ने सूचना दी थी। महिला आरक्षक के साथ पहुंचा, तो 18 वर्षीय युवती आत्महत्या के इरादे से सुसाइड प्वाइंट पर खड़ी थी। मैं घाट पर ही था, तभी देखा कि 27 वर्षीय अधारताल निवासी युवती सुसाइड प्वाइंट की ओर जा रही थी। युवती के हाव-भाव देखकर ही समझ आ गया कि उसके इरादे ठीक नहीं हैं। मैं उसे बचाने को दौड़ा और सुसाइड प्वाइंट से पहले ही उसे रोक लिया। वह रोने लगी। बड़ी मुश्किल से घरवालों के बारे में बताया। फोन कर पिता को थाने बुलाया गया। युवती की काउंसलिंग की गई। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही थी। बाद में पिता युवती को लेकर गए।


खबरें और भी हैं