क्षेत्रीय
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। गौरतलब हैं कि कमलनाथ को बुखार हुआ था, जिसके बाद उन्हें 9 जून को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।कमलनाथ अब 24 जून को मप्र आएंगे। गौरतलब है कि 74 साल के कमलनाथ लगातार राजनीति में एक्टिव हैं और कोरोना काल में मध्य प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं।