क्षेत्रीय
02-Jun-2021

1 शहर अनलॉक,जेहन में कोरोना सक्रमंण का भय बरकरार 2 कागजो मे सिमट गई मंगलडोह योजना , 22 वर्षो से अधूरी योजना की राशि का हो गया बंदरबाट 3 योग गुरू बाबा रामदेव की टिप्पणी का एआईएम ने किया विरोध, बाबा के खिलाफ एफआईदर्ज करने लगाई गुहार 1 शासन के निर्देश पर लम्बे अरसे के बाद बालाघाट जिले में भी 1 जून से कोरोना कर्फ्यू अनलॉक कर दिया गया है लेकिन जेहन में अब भी कोरोना संक्रमण का भय बरकरार है। लॉकडाउन खुलते ही पहले दिन बालाघाट शहर में भीड का जो नजारा सामने आया, उससे तो साफ जाहिर हो चुका है कि लोगो में कोरोना को लेकर भय पूर्णतरू मर चुका है और लोग बेपरवाह होने को आतुर है। लेकिन जिला प्रशासन सक्रमण फैलने को लेकर बेहद चिंन्तित है। इसके पहले कि एक बार पुनरू कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू हो, आज जिला प्रशासन ने चिंता जाहिर करते हुए थाना कोतवाली में व्यापारियों की एक बैठक बुलाई और उन्हें चेतावनी देते हुए समझाईश दी गयी कि वे हर हाल में ग्राहकों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाये, कोरोना से बचाव संबधी जो भी हथकंडे हो, वे अपनाये जायें, अन्यथा प्रशासन द्वारा अब की बार कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जिला प्रशासन ने व्यापारियों व आम जनता से गुजारिश भी की है कि वे कोरोना रोकथाम को लेकर प्रशासन का सहयोग करे। कोरोना संक्रमण से रोकथाम व बचाव को लेकर आयोजित बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक कर्णिक श्रीवास्तव, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, कोतवाली थाना प्रभारी मंसाराम रोमड़े एवं व्यापारी उपस्थित थे, जिनके बीच काफी लंबे समय तक बैठक हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गयें। 2 प्रदेश सरकार किसानों के हित में अनेको योजनाओं का आव्हान करते आई है। प्रदेश के किसान सरकार से यही अपेक्षा करते आये है कि सरकार किसानों के हित में योजनाओं का क्रियान्वयन करते रहे लेकिन बात यहीं पर समाप्त नही होती। किसानों के लिए सरकार द्वारा प्रांरभ की गई जनहितेषी योजनाएं आज भ्रष्टाचार के दलदल में फसकर रह गई है जिस कारण योजनाए कागजों पर सिमट कर रह गई है। इसी तरह की एक योजना जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर ग्राम पंचायत कनकी में मंगल डोह उद्धवन सिंचाई योजना का क्रियान्वयन किया गया था। लेकिन उक्त योजना का कार्य प्रांरभ कर शासन की राशि का बंटाधार करते हुए इस योजना का इतीश्री कर लिया गया है। 3 योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा बीते दिनों चिकित्सकों के विरूद्ध की गई टिप्पणी के विरोध में इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्यों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंप विरोध जताया गया। आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौर में पूरा उपचार एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से किया गया है। वहीं बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर सवाल उठाते हुए देशभर के चिकित्सकों का अपमान किया गया है। ऐसे योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ में सरकार द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिए और उन पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए। 4 तहसील कटंगी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनेरा में 30 वर्ष की एक महिला ने अपनी आठवीं संतान को जन्म दिया, जो पूर्णतरू अविकसित था और जन्म के कुछ देर बाद ही उसकी मौत भी हो गई। जानकारी के मुताबिक 1 जून को महिला को प्रसव पीडा होने की जानकारी 108 एम्बुंलेंस को दी गई जहां सूचना मिलने पर एबुंलेंस महिला को लेने मौके पर पहुंची थी, लेकिन प्रसूति महिला अस्पताल तक लाने की स्थिति में नहीं थी। जिसके बाद डॉक्टर गौरीशंकर पटले और पायलट प्रवीण ने घर पर ही महिला का प्रसव कराया। जहां महिला ने सातवी संतान के बाद एक बार फिर अविकसित शरीर के साथ आठवी संतान को जन्म दिया। जहां जन्म के कुछ समय बाद शिशु की मौत हो गई, तो वही बच्चे की मां स्वस्थ बताई जा रही है। 5 भीषण गर्मी का समय चल रहा है। चारो ओर पानी के लिए त्राही त्राही मची हुई है। जिसके चलते शहर के कुछ जगहो पर लोगो ने सार्वजनिक नलो पर मोटर लगाकर पानी खिचने का कार्य कर रहे है। जिससे नलो मे आने वाला पानी कम आने पर वार्डवासियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इस संबध में वार्डवासियो ने बताया कि भीषण गर्मी शुरू है। और इस गर्मी के मौसम में अधिकांश जगहो पर पानी की दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते बडी़ मुश्किल से पानी मिलता है। लेकिन शहर के अधिकांश जगहो पर कुछ लोगो ने सार्वजनिक नलो पर मोटर लगा रखी है जिसकी वजह से पानी कम आ रहा है। एैसे नलो पर लगी मोटर को नपा प्रशासन के द्वारा जप्त किया जाना चाहिए। 6 उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन ई कांता चैंपियनशिप का आयोजन 29 मार्च से लेकर 31मई तक किया गया इस राष्ट्रीय स्तर के कांता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालाघाट कराटे प्रशिक्षक संतोष पारधी के नेतृत्व में बालाघाट जिले के दो खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता की जिसमें मध्य प्रदेश कराटे स्पोर्ट्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कुमारी माया ठाकरे द्वारा एक रजत पदक एवं अनिल सावनकर द्वारा एक कांस्य पदक अर्जित कर जिले का नाम गौरवान्वित किया गया 7 2 जून को असाटी समाज एवं जिला प्रशासन के सहयोग से महावीर भवन बालाघाट में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया। कलेक्टर दीपक आर्य ने टीकाकरण स्थल का भ्रमण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, डॉ अंकित असाटी एवं असाटी समाज के लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर असाटी समाज की ओर से कोरोना योद्धा का सम्मान किया गया और कोविड वैक्सीन का टीका लगाने वाले बुजुर्गो एवं युवाओं को सम्मानित किया गया।


खबरें और भी हैं