क्षेत्रीय
16-Nov-2020

जबलपुर में आज से 92 खरीदी केंद्रों पर धान की तुलाई शुरू हो गई है। कुल 110 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 92 खरीदी केंद्र चालू हुए। जिले में कुल 43 हजार किसानों से साढ़े चार लाख टन धान की खरीदी होगी। पंजीयन में धांधली के बीच होने वाली खरीदी को लेकर भी प्रशासन कटघरे में है। कई किसानों के नाम फर्जी पंजीयन किया गया है। प्रशासन ने सत्यापन के बाद करीब एक हजार किसानों के नाम हटा दिए। इन किसानों ने छह हजार हेक्टेयर रकबा में धान की फसल का पंजीयन कराया था। सत्यापन में कहीं मटर मिला, तो कहीं चने की फसल लगी मिली थी।जिले में 10 तहसीलों में कुल 44 हजार 56 किसानों ने पंजीयन कराया था। सत्यापन के बाद 43 हजार 36 किसान ही बचे हैं। कपड़े धोने की बात पर दो पड़ोसी महिलाओं में हुए विवाद के दौरान 60 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार रात आठ बजे हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को अस्पताल से रात 10 बजे मिली। परिजनों का आरोप है कि कहासुनी के दौरान धक्का लगने पर गिरने से वृद्धा की मौत हो गई। वहीं हनुमानताल पुलिस का दावा है कि प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि वृद्धा बीपी की मरीज थी। कहासुनी के दौरान हार्ट फेल हो गया। हालांकि पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। भतीजे से हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे 38 वर्षीय चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार रात 10.30 बजे की बताई जा रही है। घटना में भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है। हत्या की वारदात को उसी मोहल्ले के दो सगे भाईयों ने अंजाम दिया। घटना के बाद दोनों फरार हो गए । रेलवे में संवेदनशील कार्यों में भी निजीकरण के रुझान व उसके दुष्प्रभाव सामने आने लगे है. जबलपुर स्थित लोको लॉबी का काम ठेके पर दिया गया है, यहां पर ठेकेदार के कर्मचारी, अधिकारियों के संरक्षण में इतने पावरफुल व उद्दंड हो चुके हैं कि अब वे सहायक लोको पायलट (एएलपी) को नौकरी से निकलवाने तक की धमकी देने लगे हैं. इस मामले में जबलपुर रनिंग स्टाफ में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया है और ठेका निरस्त करने की मांग की गई है. वेटरनरी विश्वविद्यालय जबलपुर में पहली बार आधारताल स्थित डेयरी फॉर्म में गायों का पूजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसपी तिवारी ने डेयरी फार्म की सभी गायों को पूजन कर किया। वेटरनरी विश्वविद्यालय की डेरी फॉर्म में 300 से ज्यादा पशु है। यहां पर गाय, भैंस और बछड़े को रखा गया है। ऐसा पहली बार किया हो रहा है जब इन पशुओं की पूजन किया गया हो। कुलपति श्री तिवारी के प्रयास से डेयरी फार्म की गायों की पूजन किया गया। इससे पहले सभी गायों को सजाया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति मौजूद रहे। दीपावली की रात से बंद हुई यात्री और शहर में संचालित मेट्रो बसें भाई दूज पर सोमवार की सुबह से फिर सडकों पर दौडने लगी है। हालांकि अभी भी पूरी बसें नही चल रही है। ग्रामीण छेत्रो के कुछ ड्राइवर, कंडक्टर ,हेल्पर आज भी छुट्टी पर हैं। बरगी, बरेला, शहपूरा, चरगवां, मण्डला, डिंडौरी आदि रूट पर चलने वाली बसें में आधी बसें ही चल रही है। इसी तरह 8 से 10 मेट्रो बसें ही सड़को पर निकली हैं। बस शुरू होने से उन लोगों को ज्यादा सहूलियत हुई जिन्हें शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक जाना था। शहर के मुकाबले ग्रामीण छेत्रो में पांच दिवसीय दीपावली पर्व को पांच दिनों तक मनाते है। यदि जमीनी हकीकत देखी जाए तो जबलपुर-दमोह सहित राज्य की 29 खस्ताहाल सड़कों के सुधार का काम कछुआ चाल से जारी है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि 21 दिसंबर तक दिन कैसे बदलेंगे? जो रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश होनी है, वह कागजी तो नहीं होगी? उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट में विगत सोमवार को राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने जबलपुर-दमोह सड़क सहित प्रदेश की 29 सड़कों के बारे में अंतरिम रिपोर्ट पेश कर बताया था कि खराब निर्माण व सुधार के लिए सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। फिलहाल, इन्हें वाहन चलाने योग्य बनाने पर जोर है। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने अंतरिम रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेने का निर्देश देकर मामले की अगली सुनवाई 21 दिसम्बर नियत की थी। जबलपुर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कुछ शराबियों से उलझना महंगा पड़ा। शराबियों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि चाकुओं के आधा दर्जन वार से उसे लहु लुहान कर दिया।वारदात लार्डगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत 3 लोग उत्पात मचा रहे थे और बीच बचाव में पहुंचे स्वतंत्र जैन नाम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। वारदात के बाद पीडि़त को गम्भीर हालत में अस्पताल में दाखिल किया गया है वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया आरोपी की पतासाजी कर रही है। दीपावली के बाद आज जेल में भाईदूज पर परिजनों की बंदियों और कैदियों से मुलाकात नहीं हो सकी। हर बार की तरह इस बार भी बहने अपने परिजनों के साथ भाईयों के माथे पर दूज का टीका लगाने जेल पहुँच गईं थीं पर अचानक जेल प्रशासन ने मुलाकात का कार्यक्रम कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया। कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 15 नवम्बर को 24 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 955 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 29 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 24 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 556 हो गई है और रिकवरी रेट कम होकर 93.83 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 29 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 13 हजार 381 हो गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 213 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 612 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 140 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।


खबरें और भी हैं