क्षेत्रीय
दिल्ली में चिल्ला बार्डर पर किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के जबाव में प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज जबलपुर में संभाग स्तरीय किसान सम्मेलन का आयेाजन किया। शहीद स्मारक मैदान में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान रीवा से विलंब से आये। इससे पहले वक्ताओं ने नये कृषक कानून को बारीक के साथ किसानों को समझाया। सम्मेलन में शामिल होने किसान बसों में सवार होकर आये।