क्षेत्रीय
11-May-2021

CM के गृह जिले में अस्पतालों की लूट मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिलें सीहोर मै कोरोना मरीजों की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही है कोरोना के इलाज के नाम पर मरीज के परिजनों से कोविड की कोई परमिशन नही अस्पतालों धडल्ले से मरीज के नाम लाखों के बिल थामाकर लूट रहे है गौरतलब है कि सोमवार को एसडीएम रवि वर्मा को मिली शिकायत पर राजस्व व स्वास्थ्य अमले ने रात दस बजे ग्राम बरखेड़ी स्थित रुद्र हास्पिटल पर छापामार कार्रवाई की। जहां के हालात देखकर अमला दंग रह गया। यहां अनुमति सिर्फ 10 बेड के अस्पताल की दी गई है, लेकिन प्रबंधन कोरोना संक्रमित 20 से अधिक मरीजों को उपचार बिना जांच के ही किया जा रहा था। इतना ही नही अस्पताल में लगी सूची में जिस डॉक्टर को नाम लिखा हुआ था, उसकी जगह आयुष डॉक्टर कोविड मरीजों का एलोपैथिक दावाओं से उपचार कर रहा था। जिसके बाद कार्य़वाही करते हुए रुद्र हास्पिटल बरखेड़ी को सील कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम रवि वर्मा, टीआर उइके, डीए चौहान, डॉ कोरी, नायब तहसीलदार शैफाली जैन, कोतवाली टीआई नलिन बुधोलिया मौजूद थे।


खबरें और भी हैं