क्षेत्रीय
22-Mar-2021

32 घंटे तक शहर रहा लॉक 1 कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर जबलपुर में बढ़ रहा है, नौबत यह आ गई कि एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ गया। लॉकडाउन में बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। कॉलोनियों में भी सन्नाटा रहा। संक्रमण की चेन को ब्रेक करने लगाए गए लॉकडाउन में लोगों ने भी सहयोग किया और घरों में रहकर संडे का आनंद लिया। शहर में एक साल पहले 21 मार्च को जो नजारा और माहौल था, ठीक एक साल बाद भी वैसा ही नजर आया। इस दौरान सिर्फ दवाई दुकानें खुली रहीं तो कहीं-कहीं पेट्रोल पंप भी खुले रहे। शराब दुकानें शहरी सीमा में बंद रहीं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खुली रहीं। लोगों का कहना था कि इन दुकानों में भीड़ भी लगी रही। चैराहों पर बैरिकेड्स लगाकर सख्ती बरती गई, जो लोग बहुत जरूरी काम से निकले थे उन्हें पूछताछ के बाद जाने दिया गया, लेकिन जो बेवजह घूमते नजर आए उन पर पुलिस ने कार्रवाई भी की। 2 नाबालिग को एक युवक ने अगवा किया। फिर उसकी अधिक उम्र बता कोर्ट में शादी भी कर ली। आरोपी नाबालिग से रेप करता रहा। अब विशेष कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। खागामऊ मझगवां निवासी नाबालिग गांव के हैंडपंप पर पानी भरने जाती थी। उसी दौरान आरोपी राजा भैया ने किशोरी से बातचीत करने लगा। आरोपी किशोरी को 22 फरवरी 2017 को जबरन भगा ले गया। आरोपी पहले कटनी फिर कर्वी ले गया। वहां उसने नाबालिग की उम्र अधिक बताते हुए कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद वह लगातार नाबालिग के साथ रेप करता रहा। मझगवां पुलिस ने आरोपी को चार अप्रैल 2017 को दबोच लिया। किशोरी को दस्तयाब करने के बाद कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया। मेडिकल सहित डीएनए जांच कराई गई। इसमें आरोपी द्वारा नाबालिग से रेप की पुष्टि हुई। मामला का ट्रायल विशेष कोर्ट सतीशचंद्र राय की अदालत में चला। 3 रविवार की रात लॉक डाउन में शारदा चैक के पास चार युवकों ने दो भाईयो पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए थे जिसमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर हमले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि संदीप और सनी कोरी घर के पास खड़े हुए थे तभी आरोपी गौरव सेन से दोनों का विवाद हो गया। विवाद के आरोपी गौरव सेन ने संदीप और सनी पर चाकुओ से हमला कर दिया। इस हमले में संदीप के शरीर पर गंभीर चोटें आयी है जिसे मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपी पर आपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है 4 कोरोना से स्वस्थ होने पर इक्कीस मार्च को 52 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1619 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोट्र्स में 102 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 52 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 820 हो गई है और रिकवरी रेट 95.17 प्रतिशत हो गया है । 5 कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये लगाये गये लॉक डाउन के साये में एमपीपीएससी की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन शहर के चार केंद्रो पर किया गया था। जहां कोरोना संक्रमित उम्मीदवारों के लिये अलग से परीक्षा केंद्र बनाय गया था। इस परीक्षा केंद्र में पीपीई किट पहनकर डॉक्टरों ने उम्मीदवारों को परचे का वितरण किया। अन्य परीक्षा केंद्रो पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। उम्मीवदवारों की पहले थर्मल स्क्रींनिंग की गई बाद में उन्हें मॉस्क पहनने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों  का कहना था की इस बार पीएससी का पेपर काफी कठिन था।  6 जबलपुर जिले के पनागर में संचालित शराब दुकान के संचालकों ने शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रखी हैं, एक ओर जहां शासन प्रशासन संपूर्ण नगर में दुकानों को बंद करा रहे थे तो वहीं नगर की देशी ओर अंग्रेजी शराब दुकान के संचालक शराबियों को खुलेआम शराब परोसते नजर आये, संपूर्ण जिले में लॉक डाउन की घोषणा बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ शराब दुकानों को खोले जाने के नियम थे लेकिन पनागर क्षेत्र में शराब दुकान के साथ में अहातें भी धड़ल्ले से खुले हुए पाए गए जिनमें बहुत से लोग लगभग 20 से 25 लोगों की संख्या में और इससे ज्यादा की संख्या में लोग अंदर बैठ कर आराम से शराब पी रहे थे जिसकी सूचना मीडिया के लोगों द्वारा पनागर थाना प्रभारी आर के सोनी को दी गई थाना प्रभारी ने मौके की बगैर तस्दीक करें यह भी कहते नजर आए कि अहाता और शराब दुकान को खोले जाने के आदेश है। लेकिन इसके बाद जब अनुविभागीय अधिकारी नमरू शिवाय अरजरिया से बात हुई उसके के आदेश बाद थाना प्रभारी मौके पर उपस्थित हुए और उन्होंने अहातों को बंद कराया। 7 जबलपुर की गोहलपुर थाना पुलिस ने 18 मार्च को संजीवनी अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा कर दिया है। थाना प्रभारी गोहलपुर आरके गौतम ने बताया कि लूट के मामले के तीनों आरोपी आर्यन बघेल,राजा साहू और राहुल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने लूट की कई अन्य वारदातों को भी स्वीकार किया है और उनके पास से करीब 1 लाख रुपये कीमती 8 मोबाइल बरामद किए गए है। दरअसल स्कूटी सवार इन आरोपियों ने मजदूरी करने वाले सुमित केवट से उसका मोबाइल छीन लिया था और फरार हो गए थे। पीड़ित ने वारदात के उस वक्त स्कूटी का नम्बर पहचान लिया था जिसके बाद सारे मामले की तह तक पुलिस पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोगों को निशाना बनाकर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। बाइट आरके गौतम थाना प्रभारी गोहलपुर 8 मुख्य रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट का वितरण करने वाले टिकट काउंटर्स को बंद हुए 21 मार्च को पूरा एक साल हो गया, इस दौरान एक-एक करके रेलवे के सभी विभागों ने काम करना शुरू कर दिया, बस जनरल टिकट का वितरण करने वाली यात्रियों से जुड़ी सुविधा को शुरू करने की ओर रेलवे ने ध्यान नहीं दिया.. जिसकी वजह से साल बीतने के बाद भी यात्री पैसेंजर ट्रेन और जनरल टिकट के लिए तरस रहे हैं। मुख्य रेलवे स्टेशन पर 20 से अधिक टिकट काउंटर्स हैं, जिसमें से मात्र 9 टिकट काउंटर्स पर आरक्षित टिकट का वितरण किया जा रहा है, बाकी 11 जनरल टिकट के काउंटर्स बंद पड़े हैं। सतना जाने वाले यात्री शिवराम खरे, नीतेश सोनी, अमन कुम्हारे ने बताया कि कोरोनाकाल के कई चरण बीत जाने के बाद भी रेलवे ने अभी तक जनरल टिकट की िबक्री शुरू नहीं की है, जिससे सामान्य यात्री परेशान हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे ने हालात बेहतर होने पर पिछली दिवाली में जनरल टिकट की बिक्री शुरू करने की बात कही थी, लेकिन साल बदलने के बाद होली आ गई, पर अभी तक जनरल टिकट मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। 9 प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक अंचल सोनकर ने प्रदेश में शिवराज ङ्क्षसह चैहान के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार के एक साल पूर होने अवसर पर पदेश सरकार के कामकाज गिनाये। अपने कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुये अंचल सोनकर ने बताया कि कांग्रेस ने 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश को पीछे धकेल दिया था। जबसे शिवराज ङ्क्षसह ने सरकार संभाली है तब से प्रदेश फिर से विकास के पथ पर चल पड़ा है। प्रदेश में अब खुशहाली का माहौल है। १० प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के सहप्रभारी सीपी मित्तल ने आज नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार चुनाव से बच रही है? उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये कार्य पसंद आये थे और उन्हें उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं।


खबरें और भी हैं