क्षेत्रीय
08-Apr-2022

शहर की फिजा बिगाड़ने वालों पर पुलिस की नजर धार्मिक भावना को आहत करने वाले मैसेज पर होगी कार्यवाही निर्मल पब्लिक स्कूल बस की परमिट निरस्त आरटीओ पहुंची बस की जांच करने फूलों के कचरे से निगम बना रहा सुगंधित धूप बत्ती स्वच्छता में निगम की अनूठी पहल कोरोना वॉरियर्स ने सौंपा कलेक्ट्रेट में ज्ञापन संविदा नियुक्ति दिए जाने की मांग पातालेश्वर शराब दुकान को लेकर क्षेत्र में हर जगह विरोध फिर ज्ञापन देने पहुंचे क्षेत्रवासी छिंदवाड़ा पुलिस अब सोशल नेटवर्क साइट और व्हाट्सएप ग्रुप मैसेज ऊपर कड़ी निगरानी रख रही है। धार्मिक भावनाओं को आहत करने और शहर की फ़िज़ा को बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही की जा रही है। एसपी विवेक अग्रवाल और कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने जिलेवासियों से अपील की है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कोई भी मैसेज ग्रुप में पोस्ट ना किए जाए। यदि ऐसे कोई मैसेज किसी को प्राप्त होते हैं तो इसकी शिकायत में तत्काल पुलिस को करें। शहर की फिजा को बिगाड़ने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी। नागपुर रोड स्थित निर्मल पब्लिक स्कूल की बस में बच्चों का सफर जोखिम भरा है। इस बात पर मोहर आरटीओ विभाग की कार्यवाही से भी लग गई है। गुरुवार को निर्मल पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस डिवाइडर में जा घुसी थी। जिसमें स्कूल स्टाफ सवार था। शुक्रवार को परिवहन विभाग की एआरटीओ निशा चौहान के द्वारा निर्मल पब्लिक स्कूल की 14 बसों की चेकिंग की गई। जिसमें कई खामियां सामने आई है। इस दौरान एआरटीओ द्वारा फिटनेस नहीं होने पर एक बस की परमिट भी रद्द की है। आरटीओ की कार्यवाही के दौरान जब बसों का निरीक्षण किया गया।उस दौरान निर्मल पब्लिक स्कूल की कई बसों में स्पीड गवर्नर निकले पड़े थे। जिसके कारण बस की स्पीड पर नियंत्रण नहीं था। छिंदवाड़ा नगर निगम से स्वच्छता सर्वेक्षण के अंर्तगत एक नया प्रयोग किया है ।निगम मंदिरो से फूल इक्कठा कर पावडर बनाकर स्वसहायता समूह को रोजगार से जोड़ रहा है।इसमें निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने बताया कि पुष्प की अभिलाषा अभियान में निगम का वाहन सभी मंदिरों से भगवान पर चढ़े फूलो को इक्कठा करता है।इसके बाद इन फूलो को सुखाकर पावडर बनाया जाता है।फिर फूलो के बुरादे से महिला स्व सहायता मशीन से अगरबत्तियों बनाती है। निगम श्रद्धालुओ की आस्था को ध्यान में रखकर ,नदियों को प्रदूषित होने से बचाकर, लोगों को रोजगार देकर आमदनी बढ़ा रहा है। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा कोरोना काल में स्वास्थ्य केंद्र में अपनी ड्यूटी देने वाले अस्थाई डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को कोरोना के बाद पद से पृथक कर दिया गया है। शुक्रवार को सभी कोरोना वॉरियर्स संविदा में बहाल किये जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौपकर अपनी मांग पूरी की जाने का अनुरोध किया। पातालेश्वर क्षेत्र की शराब दुकान प्रशासन और आबकारी विभाग के गले की फांस बन गई है। इस दुकान को लेकर क्षेत्र में लगातार विरोध हो रहा है। बीते दिन पातालेश्वर क्षेत्र की दुकान को अन्यत्र जगह पर शिफ्ट किए जाने का आश्वासन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दिया गया था। आज जब इस दुकान को रैक पॉइंट क्षेत्र में शिफ्ट किया जा रहा था। तो इसे लेकर एक बार फिर स्थानीय रैक पॉइंट क्षेत्र के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। क्षेत्रवासी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर होने जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए यहां दुकान नहीं लगाए जाने की मांग की। रामनवमी पर्व को लेकर छिंदवाड़ा शहर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। हिंदू उत्सव समिति, मोबाइल एसोसिएशन और विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के द्वारा छिंदवाड़ा शहर को बहुत सुंदर सजाया गया है। स्थानीय मानसरोवर काम्प्लेक्स से लेकर चंदनगांव और शहर के प्रत्येक गली मोहल्ले को काफी अच्छा साज सज्जित किया है। जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है। गौरतलब है कि रामनवमी के अवसर पर छिंदवाड़ा शहर से प्रतिवर्ष विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं। रहमत और बरकत का महीना माह-ए-रमजान चल रहा है। जिसमें मुस्लिम धर्मालंबी रोजा रख रहे है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान नौंवा महीना होता है। इस पूरे महीने को मुस्लिम मतावलंबी पाक मानते हैं। इसी क्रम में रोजा रखने के अलावा रात में तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है। रोजा रखने के बाद शाम को रोजा इफ़्तार किया गया। शहर के बुधवारी बाजार स्थित शैलपुत्री जागृत शक्ति पीठ माता मंदिर में चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि पर माता रानी का ड्राई फुट और फलों से शृंगार किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे । इस अवसर पर मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया था। जिसमें ढोल नगाड़े और गाजे बाजे के साथ महा आरती हुई। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद अब महंगाई का असर सब्जियों पर भी दिखने लगा है। गर्मी के मौसम में सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं। चैत्र नवरात्र में पूजा के लिए उपयोग करने और गर्मी में लोगों को ठंडक देने वाला नींबू 10 रुपए नग और 250 रुपए किलो तक बिक रहा है। इसी प्रकार फूलगोभी 40 रुपए भिंडी-बरबटी 50 रुपये, पालक-टमाटर 30 रुपये और मिर्ची 80 रुपये किलो बिक रही है। रसोई का सामान महंगा होने से आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर हो रहा है। नगर पालिक निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियां की जा रही है। इस दौरान सड़को तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर निगम की टीम के द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को नगर पालिक निगम की टीम ने शहर के सागर पेशा और लालबाग क्षेत्र के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर निगम की टीम ने चालानी कार्यवाही की। अतिक्रमणकारियों पर निगम की टीम के द्वारा 9 हजार 500 रुपये जुर्माने की कार्यवाही की। खजरी चौक स्थित एमपीईबी कार्यालय के सामने शुक्रवार को मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन के द्वारा वेतन,पेंशन सहित अन्य मुद्दों को लेकर धरना दिया गया। शहर के प्रत्येक वार्ड में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां पर सस्ती जेनेरिक दवाइयां मिलेगी । इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पाठाढाना क्षेत्र में औषधि केंद्र का शुभारंभ करने पहुंचे।


खबरें और भी हैं