क्षेत्रीय
24-May-2021

1 बालाघाट जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम माना में 22 वर्षीय युवक जुगेश पिता सोमलाल कुसरे और 19 वर्षीय युवती रामकुंवर पिता प्रतापसिंह कुमरे ने फांसी लगाकर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली। जिनका फांसी पर लटका हुआ शव, लडकी के दादा के घर से बरामद किया गया है। वही मामले को लेकर यह संभावना भी जताई जा रही है कि युवक- युवती ने प्रेम संबंधो के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक युवक और युवती आपस मे रिश्तेदार है जहां उनके बीच चाचा -भतीजी का रिश्ता होना बताया जा रहा है। फिर भी उन दोनो में प्रेम संबध जुड गये और उन्होने अपने परिजनो के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा था, लेकिन परिजनो ने उनके रिश्ते को इंकार कर दिया 2 कोरोना की दूसरी लहर आने पर देश ही नही बल्कि प्रदेश भर में जनता कफ्र्यू 9 अप्रैल से लगाया गया था। इस दौरान बालाघाट जिले के जिला कलेक्टर द्वारा जिले में जनता कफ्र्यू लगाकर सभी को नियमो का पालन करने की हिदायत दी थी। लेकिन धीरे धीरे 2 माह बीत जाने के बाद शहर के दुकानदारो और फुटकर सब्जी विक्रेताओं के द्वारा दुकाने खोली जाने लगी तो इसी बीच प्रशासन पहुचकर दुकाने सील कर जुर्माना वसुलने लगा। जिससे व्यापारी जगत मे काफी आक्रोश पनप लगा और चेम्बर आफ कामर्स सडक़ पर उतकर प्रशासन को चेतावनी देने लगा। 3 कोरोना के इंडियन वारियंट के बयान पर प्रदेश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीड़ी शर्मा के निर्देश पर पूरे प्रदेश के थानो में पूर्व मुृख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भाजपा नेता एफआईआर दर्ज कराने शिकयती पत्र सौप रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को बालाघाट नगर के भाजपा नेताओं ने कोतवाली पहुचकर एक शिकायत पत्र सौपा। जिसमें भारत देश को बदनाम करने और कोरोना से हुई मौतो के झुठे आकंड़े बताकर प्रदेश मे अराजकता फैलाने का काम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया इसलिए उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए। 4 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भोपाल क्राइम ब्रांच के द्वारा एफआईआर दर्ज करने के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने नगर मु यालय के आ बेडकर चौक में धरना आंदोलन कर आ बेडकर व गांधी जी की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तबरेज खान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के आंकड़ा छिपाने व समस्याओं को लेकर बोला तो क्या गुनाह किया गया जो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जो मौत का आंकड़ा छिपा रही है उसे सामने लाए व पूर्व सीएम कमलनाथ पर जो एफआईआर दर्ज की गई उसे तत्काल वापस लिया जाए। 5 कोरोना काल में अनेक परिवारों कि दयनीय स्थिति खराब हो चुकी ह तथा लोग भुखे मरने कि कगार पर तक पहुंच चुके हैं ऐसे दर्जऩो लोग है जिनकी शासन एवं प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं कि जा रही हैं ऐसे ही दयनीय स्थिति के शिकार बालाघाट जिले के तहसील मुख्यलय स्थिति किरनापुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बडग़ाव आमगाव में स्थिति शरणार्थियों के परिवार हैं जो उनकी लगभग १ से २ महिने से स्थित है। एवं लॉकडॉउन होने से आर्थिक मानसिक रूप से काफी परेशानियां हो रही है। 6 काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के विरुद्ध कोरोना महामारी के दौरान भारत को अपमानित करने, दंगा फैलाने, लोगों को गुमराह करने और गलत जानकारी के द्वारा दहशत फैलाने के विरुद्ध भाजपाईयों ने नगर भाजपा मण्डल के नेतृत्व मे स्थानीय पुलिस थाने मे लिखित षिकायत देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की । जानकारी अनुसार स्थानीय भाजपाईयों ने थाना प्रभारी कैलाष सोलंकी को लिखित षिकायत मे उल्लेख किया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ कोरोना महामारी के दौरान मीडिया में पत्रकार वार्ता एवं अपने बयानों के माध्यम से ना केवल भारत का अपमान कर रह ह बल्कि गलत आंकड़ों और सूचनाओं के दवारा रोगियों, उनके परिजनों एवं जनता में दहशत फैलाने का कृत्य कर रहे हैं। 7 मध्यप्रदेश सरकार ने तीन वर्ष के तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में शासन को लाभ होने पर जिले के उत्तर बालाघाट जिला युनियन को 6करोड़ 12 लाख रूपये का बोनस वितरण किया गया। जिसमें वर्ष 2021 में जिले में तीन वर्ष के तेंदूपत्ता संग्रहण में शासन को अच्छा लाभ प्राप्त हुआ। जिससे म.प्र. के मु यमंत्री व वन मंत्री के द्वारा १७ मई को तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि डाल दी गई है। जिसमें जिले में तेन्दूपत्ता संग्रहण के आधार पर बोनस वितरण किया गया जिसमें एक हितग्राही को करीब ३६ हजार रूपये बोनस मिला है। इस कोरोना महामारी के संकटकाल में शासन द्वारा तेंदू पत्ता संग्राहकों को दी गई बोनस राशि उनके परिवार का जीवन यापन करने के लिये बहुत बड़ी राहत है। बाईट- बैजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डीएफओ उत्तर वनमंडल 8 अस्थाई कोविड 19 चिकित्सकिए एंव पैरामेडिकल स्टाप की सरकार से दो सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। इस संबध में बताया गया कि प्रदेश के सभी अस्थाई चिकित्सकीय एंव पैरामेडिकल स्टाप को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा मे संविलियन किया जाए। प्रदेश के सभी अस्थाई चिकित्सकीय एंव पैरामेडिकल स्टाप को नियमित चिकित्सकीय एंव पैरामेडिकल स्टाप की तरह समान कार्य समान वेतन की तर्ज पर वेतन दिया जाए। जबकि सरकार के द्वारा सभी अस्थाई चिकित्सक ,पैरामेडिकल स्टाप के साथ सोतेला व्यवहार किया जा रहा है। 9 प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम का इन दिनो सेवा कार्य निंरतर जारी है। यह सबकुछ फा उंडेशन के संरक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुकेश मेश्राम और अनीता सी मेश्राम के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बिरसा विकासखंड के बैगा आदिवासी बाहुल्य गांव दुल्हापुरए मुरूमए बटरंगा और पटेलटोला पहुंची और वहां के आदिवासी परिवारो को मॉस्क का वितरण कर राहत सामाग्री से बनी कीट का वितरण किया गया।


खबरें और भी हैं