क्षेत्रीय
14-May-2021

सांसद को बधाई के साथ मिले ताने एक सप्ताह मे नही मिला राशन, तो करेंगे घेराव , ग्रामीणों ने प्रशासन को धमकी जन्म दिन पर ट्रोल हुए सासंद बिसेन , सोशल मीडिया मे बधाई के साथ लोग मार रहे ताने और तेंदुपत्ता संग्रहण पर लग सकता है ग्रहण, कोरोना और बेमौसम बारिश ने संग्रहण पर लगाई लगाम 1 परसवाङा तहसील के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत सेला मालखेड़ी खापा मोहगांव घाना में बीते नवंबर माह के पश्चात यहां के लगभग 405 राशन कार्ड धारकों को अभी तक राशन उपलब्ध ना होने से यहां के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है अक्षय तृतीया के त्यौहार पर लॉकडाउन के दौर में जब ग्रामीणों का हाल-चाल जानने यहां के पूर्व विधायक मधु भगत ग्रामीणों के बीच पहुंचे तो यहां के ग्रामीण महिलाओं ने अपनी परेशानियां उनके सामने बयां की इस दौरान समाजसेवी व पूर्व विधायक मधु भगत ने उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव प्रयास कर हर समस्या में उनके साथ रहने की बात कही, इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही सरकार के द्वारा यहां के ग्रामीणों के लिए राशन की व्यवस्था नहीं की गई तो उनके साथ मिलकर परसवाङा तहसील परिसर का घेराव किया जाएगा ! 2 बालाघाट सिवनी सांसद डा ढालसिंह बिसेन का आज जन्म दिन था। उन्होने अपने फेसबुक एकाउंट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने वाली तस्वीर के साथ जन्म दिन की बधाई देने वाला पेास्ट किया गया था। जिस पर कमेंट आना शुरू हुए। इन कमेंटो मे सांसद बिसेन को जन्म दिन की बधाई देने के साथ साथ उनकी निष्क्रियता को लेकर ताने कसे गए। कई लोगो ने उन्हे अब तक का सबसे निष्क्रिय सांसद बताया तो कई लोगो ने तो गौरीशंकर बिसेन को कोड करते हुए लिखा कि गौरी भाउ ने गलती कर दी कि खुद न लडकर ढालसिंह बिसेन को लड़वाया अब कभी भाजपा यहां से नही जीत पाएगी। हालांकि इस मामले में सांसद ढाल सिंह बिसेन ने बताया कि अपने चाहने वाले और अपने ही कार्यकर्ताओं मेरे जन्मदिन पर कमेंट करते रहे ... वही यह भी बताया कि स्टाफ में सभी को कोरोना हो जाने की वजह से मेरे द्वारा टेलीफोन के माध्यम से सिवनी बालाघाट कलेक्टर से बातें होती रही और सीटी स्कैन मशीन के लिए कई बार सरकार को पत्र भी लिखा गया.. फिर भी बालाघाट जिले के पार्टी के कुछ लोग मेरी निंदा करने में लगे हुए यही चाह रहे हैं कि टिकट देकर और सांसद बना कर हमने गलती कर ली 3 तेंदुपत्ता संग्रहण के मामले में मप्र पूरे देश मे अव्वल रहता है। जिसमें बालाघाट जिले की असरदार भागीदारी रहती है। 10 मई से शुरू हुए तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य में इस बार ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। कोरोना के मद्देनजर बनाए गए प्रोटोकाल और बेमौसम हो रही बारिश ने संग्रहण कार्य पर लगाम लगा दी है। गौरतलब है कि 10मई से जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू हो चुका है। लेकिन बारिश के चलते तेंदूपत्ता की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। पत्तों में माता दाग का प्रकोप बढना शुरू हो गया है। इस बार उत्तर उत्पादन वनमंडल कार्यालय में जिले में 51 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना संकट के साथ बेमौसम बारिश की मार तेंदूपत्ता संग्रहण पर पडती नजर आ रही है। वही जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते आवश्यक दिशा निर्देश इस संबंध में जारी कर दिए गए हैं। 4 कलेक्टर दीपक आर्य ने आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ खैरलांजी तहसील के ग्राम भेंडारा और खैरी का भ्रमण कर किल कोरोना अभियान-3 सर्वे कार्य का निरीक्षण किया और सर्वे टीम से उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। उन्होंने सर्वे टीम से कहा कि वे अपना काम जिम्मेदारी के साथ करें और जरुरतमंद लोगों को दवाएं भी प्रदान करें. इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए.इस दौरान वारासिवनी एसडीएम श्री संदीप सिंह, नायब तहसीलदार श्री सतीश, टी आई श्री रामबाबू भी मौजूद थे. 5 बहुप्रतिक्षित जिला चिकित्सालय में लगा सिटी स्केन मशीन ने शुक्रवार से काम करना शुरू कर दिया है। पहले दिन 14 मरीजो ने सिटी स्केन करवाया। उल्लेखनीय है कि इस सिटी स्केन मशीन का उद्दघाट किया गया था। बालाघाट जिले का यह पहला सिटी स्केन मशीन है जो शासकीय जिला चिकित्सालय मे लगाया गया है। यहंा पर सिटी स्केन के लिए ली जाने वाली शुल्क किफायदी है। इससे आम मरीजो को लाभ मिलेगा। इससे पहले प्राईवेट सिटी स्केन पर ही लोगो को निर्भर रहना पड़ता था। जहां उनको शुल्क भी ज्यादा लगता था। और परेशानियां भी झेलनी पड़ती थी। बालाघाट जिला चिकित्सालय मे जब से सिटी स्केन मशीन लगी है उद्घाटन के बाद से श्रेय लेने की होड़ सी लग गई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिला चिकित्सालय में सिटी स्केन मशीन की पूरी प्रक्रिया कमलनाथ के मुख्यमंत्री काल मे कांग्रेस के नेताअेां ने इसे स्वीकृत कराया था। 6 रमजान का पवित्र माह के पूरे रोजा होने के बाद गुरूवार की शाम चांद का दीदार होने पर मुस्लिम समुदाय द्वारा शुक्रवार को जिला मु यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में सादगी पूर्ण तरीके से ईद उल फितर का त्यौंहार मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज घर पर ही पढकर अल्लाह से कोरोना महामारी से पूरे देश को मुक्ति दिलाने की दुआएं की गई और मीठी सेवइयों में फातिहा देकर पूरे परिवार के साथ ईद की खुशियां मनाई। 7 वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते भगवान परशुराम की जयंती ब्रा हण समाज के द्वारा घर पर ही पूजा अर्चना कर मनाई गई। भगवान परशुराम का जन्म त्रेता युग में ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के घर हुआ था। भगवान परशुराम के भक्तों द्वारा उनकी विधि-विधान से पूजा उपासना की गई। भगवान परशुराम से देश को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना की गई। गौरतलब हो कि हिन्दु धर्मावलंबियों द्वारा अक्षय तृतीया के दिन नये कलश की पूजा अर्चना की जाती है। कलश में जल भरकर धागा लपेट कर सिंदुर कुमकुम व चंदन का तिलक लगाकर कच्चे आम का फल व अन्न कलश के अंदर डालकर पूजन स्थल में स्थापना कर पूजा अर्चना की गई।


खबरें और भी हैं