क्षेत्रीय
05-Jul-2022

भूमिपूजन तो हुआ नहीं हुआ कार्य प्रारंभ, वार्ड ११ का कौन होगा सरताज जेल में बन्द अजय टिडके ने भारी मतों से जीता सरपंच चुनाव सरेखा ओव्हरब्रिज के लिए इंजीनियरों ने किया तकनीकि सर्वे शीघ्र होगी टेंडर प्रक्रिया बालाघाट नगर पालिका के 33 वार्डो में पार्षद के लिए 13 जुलाई को मतदान संपन्न कराया जाएगा। वार्डवासियों में भी अपने वार्ड का जनप्रतिनिधि चुनने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। वहीं जबलपुर एक्सप्रेस की टीम भी किसके सर होगा वार्ड का ताज कार्यक्रम के तहत वार्ड में जाकर पार्षदों के कार्यकाल में कराये गये कार्य व समस्याओं के बारे में चर्चा कर रही है। जिसके चलते सोमवार को वार्ड क्रमांक 11 बूढ़ी में पहुंची। उक्त वार्ड अनुसूचित जन जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है जिसमें कांग्रेस, भाजपा समेत ३ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस वार्ड की सीमा जलप्रदाय मार्ग, बूढ़ी चौकी रोड़, चर्च परिसर, शिवमंदिर गली, भटेरा रोड़ गली, सरदार बाड़ा क्षेत्र, भटेरा रोड तक है। वार्ड में पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से रहवासी क्षेत्र के खाली प्लाटो में जलभराव की स्थित बनी हुई है। नालियों की सुविधा नहीं होने से वार्डवासी गंदगी से परेशान है। वार्ड के कुछ क्षेत्र में पक्की सड़क का निर्माण नहीं होने से बारिश में वहां के रहवासियों को आवागमन में दिक्कत होती है। नाली निर्माण के लिए करीब एक वर्ष पूर्व भूमिपूजन हो गया है लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है और वार्डो में बैनर, पोस्टर, झंडे लोगों के घरों व मोहल्लों में दिखाई दे रहे है। वहीं जबलपुर एक्सप्रेस की टीम भी किसके सर होगा वार्ड का ताज कार्यक्रम के तहत वार्ड में जाकर वार्डवासियों से विकास कार्य व समस्याओं के बारे में चर्चा कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को वार्ड क्रमांक १३ बूढ़ी में पहुंच प्रत्याशी व लोगों से चर्चा की गई। उक्त वार्ड अनुसूचित जाति अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है जिसमें कांग्रेस, भाजपा समेत ७ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस वार्ड में करीब ११ हजार जनसंख्या व ६७८५ सबसे अधिक मतदाता है और यह वार्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़ा है। वार्ड में पक्की सड़क व पानी निकासी के लिए नालियों की सुविधा नहीं होने से रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने खुद ही किया खुलकर प्रचार. बताया बरसात में सड़को के गड्ढों को अपने पैसों से भरकर दिलाते रहते हैं निजात. और भी समस्याओं में मदत के लिए रहते है तैयार गौरव तलब है की बहुचर्चित मनी लाडिंग के मामले में जेल गए ग्राम पंचायत जामडी मेंटा के निवासी अजय तीड़के के द्वारा त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के सरपंच पद हेतु जेल में रहकर सरपंच पद के लिए नामांकन भरा एवं जनता के सहयोग से ऐतिहासिक जीत का सेहरा भी प्राप्त किया.वही ग्रामीणों के द्वारा जानकारी लेने के बाद बताया गया कि अजय तीड़के के द्वारा सरपंच नही रहते हुए भी गांव की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या में सदैव मदत के लिए तत्पर रहते हैं। लगभग 30 से 40 लोगों को अपने रोजगार में कार्य भी प्रदान करते हैं. ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत जामड़ी मेटा के विकास कार्य हेतु उनका होना आवश्यक है. बालाघाट. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बालाघाट नपा के लिए भाजपा द्वारा ५ जुलाई को संकल्प पत्र जारी किया गया। जिसमें नगर को स्वच्छ सुंदर व विकसित बनाने का वादा किया गया है। उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में सभी वार्डो ेमें भाजपा प्रत्याशी को अच्छा समर्थन मिल रहा है। भाजपा ने नगर के विकास में काफी कार्य कराया है जिससे इस बार भी नगर की जनता हमें अपना समर्थन दे रही है। उन्होंने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली हार पर कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी काफी जन कल्याणी योजना चलाई और लोगों को योजनाओं का लाभ दिया लेकिन जनता का जनादेश नहीं मिल पाया जिसमें हम शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में असफल रहे है। बालाघाट वासियों की काफी लंबित मांग व जरूरत सरेखा ओव्हरब्रिज के लिए स्वीकृति मिल गई है और शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया कराई जावेगी। मंगलवार को भोपाल से पहुंचे चीफ इंजीनियर व पीडबल्यूडी विभाग के इंजीनियरों की टीम द्वारा सरेखा ओव्हरब्रिज के निर्माण के लिए सर्वे कर ड्राइंग तैयार की जावेगी। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर भी मौजूद रहे इस दौरान सुरजीतसिंह ठाकुर ने बताया कि सरेखा ओव्हरब्रिज बनने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और शीघ्र ही टेंडर होगा, काम भी प्रारंभ होगा। क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन संवेदनशीलता के साथ इस कार्य को देख रहे है। यह नगर की हमारी सबसे प्रमुख जरूरत है। लगभग ४८० मीटर ब्रिज की लंबाई होगी व भूमि अधिग्रहण के लिए मूल्यांकन व बिजली के पोल की शि िटिंग की प्लानिंग भी हो गई है। उन्होंने कहा कि ६ माह के अंदर ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ०६ जुलाई २०२२ को नगर पालिका परिषद वारासिवनी के १५ वार्डों से पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा। वारासिवनी में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने आज ०५ जुलाई को वारासिवनी के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की स्थिति का जायजा लिया और मतदान कराने पहुंचे मतदान दल के सदस्यों से चर्चा की। लालबर्रा तहसील में मुरलीखाम और पंढरापानी के बीच नाले की बाढ़ से पक्की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। ०५ जुलाई को लालबर्रा तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन को जैसे ही इसका पता चला उन्होंने तत्काल कलेक्टर डॉ मिश्रा के संज्ञान में लाया। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क ईकाई के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हुई सड़क का सुधार कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क ईकाई के सहायक प्रबंधक श्री परिहार ने बताया कि मुरलीखाम और पंढरापानी के बीच क्षतिग्रस्त हुई सड़क का सुधार कार्य आज ०५ जुलाई को ही प्रारंभ कर दिया गया और आवश्यक सामग्री लाकर तेजी से सड़क की मरम्मत एवं सुधार कार्य कराया है। सड़क का सुधार कार्य अब पूर्ण हो गया है और क्षतिग्रस्त सड़क अब आवागमन के लिए उपलब्ध हो गई है।


खबरें और भी हैं