क्षेत्रीय
30-Apr-2022

भिंड जिले के अग्रणी विद्यालय सिटी सेंटर के छात्रों ने इस बार भी बाजी मारी जहां कक्षा 10 में 5 विद्यार्थियों ने टॉप किया वही प्रदेश में भिण्ड के छात्र आयुष तिवारी ने प्रदेश की हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की सूची में किया तीसरा स्थान प्राप्त, आयुष ने विज्ञान संकाय में 500 में से 490 अंक प्राप्त किये,आयुष बोले आगे एनडीए करके सेना में जाकर भिण्ड और देश का नाम रौशन करना है, आयुश के स्कूल एवं घर में मिठाईयां बांटकर एवं फूल माला पहनाकर बधाई दे रहे हैं।


खबरें और भी हैं