क्षेत्रीय
04-Mar-2021

सीहोर वन परिक्षेत्र के अहमदपुर सर्कल में काले हिरण के मांस के साथ एक आरोपी राम भरोसे पिता मुल मुली निवासी भाट खेड़ा चौकी को वन विभाग की टीम ने अपने ही घर से दबोच लिया है, फिलहाल आरोपी से पूछताछ मे अभी तक किसी अन्य व्यक्ति का नाम सामने नहीं आया है, आरोपी के पास से काले हिरण का लगभग 5 किलो मांस एवं 4 टांगे बरामद की गई और मास को जांच के लिए जबलपुर भेज दिया गया, d.f.o. रमेश गनावा द्वारा बताया गया कि आरोपी रामभरोस के ऊपर कोई धाराओं में केस दायर कर जेल भेज दिया गया, और जांच जारी है


खबरें और भी हैं