क्षेत्रीय
01-Jan-2021

नए साल की शुरुआत छिंदवाड़ा जिले को देश के राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्ति से हुई है.. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहतर कार्य के लिए नगर निगम छिन्दवाड़ा को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है.. आज लाईट हाऊस प्रोजेक्ट के शिलान्यास के लिये आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहतर कार्य के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के साथ ही नगर निगम छिन्दवाड़ा के वर्तमान आयुक्त हिमांशु सिंह और तत्कालीन आयुक्त इच्छित गढ़पाले और पीएम आवास योजना के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री सह उपायुक्त एनएस बघेल को वर्चुअली यह अवार्ड प्रदान किया .. गौरतलब है कि यह पुरुस्कार एएचपी घटक के अंतर्गत सोनपुर में तैयार किये गये 1131 ईडब्ल्यूएस आवास निर्माण के लिये मिला है।


खबरें और भी हैं